Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Floating Theatre: डल झील में बनाया एशि‍या का पहला तैरता थि‍एटर, सोशल मीडि‍या में हुआ वायरल

हमें फॉलो करें Floating Theatre: डल झील में बनाया एशि‍या का पहला तैरता थि‍एटर, सोशल मीडि‍या में हुआ वायरल
, शनिवार, 30 अक्टूबर 2021 (17:01 IST)
कश्‍मीर अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है, ऐसे में अगर यहां तैरता हुआ थि‍येटर हो तो इस खूबसूरती का आनंद ही अलग होता है। यहां ऐसा ही कुछ हुआ है, डल के बीचों-बीच खुले आसमान के नीचे बना पहला अनोखा तैरता थियेटर  लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है।

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग ने यह कवायद की है। एक निजी थियेटर समूह के साथ डल में यह तैरता थियेटर तैयार करवाया है। इसके लिए झील में चार बड़ी स्क्रीन लगाई गईं हैं। जहां पहले दिन शम्मी कपूर और शर्मिला टैगोर अभिनीत फिल्म 'कश्मीर की कली' दिखाई गई। दर्शकों ने शिकारों में बैठकर फिल्म का मज़ा लिया और फ्लोटिंग थिएटर को एन्जॉय किया।

एशिया में यह अपनी तरह का पहला तैरता थिएटर माना जा रहा है। सोशल मीडिया पर फ्लोटिंग थिएटर के बारे में काफी चर्चा की जा रही है। यह खबर वायरल हो रही है।

सोशल मीडि‍या में लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है। अब तक 6 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं।

फ्लोटिंग थिएटर के वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बड़ी सी स्क्रीन पर शम्मी कपूर और शर्मिला टैगोर की फिल्म कश्मीर की कली दिखाई जा रही है। इसके आसपास काफी दूर दूर तक टिमटिमाती लाइटों से सजे शिकारे पानी में तैर रहे हैं। जिन पर दर्शक बैठकर फिल्म का आनंल ले रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Xiaomi ने लांच किए Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro Plus, जानिए फीचर्स और कीमत