Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इस कलाकार ने बना दिया मनी हाइस्‍ट के ‘Bella Ciao’ गाने का देसी वर्जन, सुनकर लोग हो रहे दीवाने

हमें फॉलो करें इस कलाकार ने बना दिया मनी हाइस्‍ट के ‘Bella Ciao’ गाने का देसी वर्जन, सुनकर लोग हो रहे दीवाने
, सोमवार, 27 सितम्बर 2021 (18:53 IST)
मनी हाइस्‍ट नाम की स्‍पेनिश वेबसीरीज ने हाल ही में काफी चर्चा बटोरीं थी। इसमें एक गाना भी बेहद लोकप्र‍िय हुआ था। लेकिन एक बार फि‍र से यह गाना बेहद पापुलर हो रहा है, लेकिन वजह से इसका देसी अंदाज।

इस गाने के कारण यह सिरीज़ सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर रही है। इस गाने का नाम 'बेला सिआओ' है। अभी हाल ही में ये गाना बहुत वायरल हो रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह इस गाने को एक एक देसी कलाकार ने गाया है।

इस गाने में हारमोनियम का भी प्रयोग किया गया है। कलाकार ने अपनी ठेठ आवाज़ से इस गाने को गाकर इसमें और जान डाल दी है। इस गाने को सुनने के बाद लोग सोशल मीडिया पर तरह तरह की  प्रतिक्रिया दे रहे हैं और वीडि‍यो को वायरल कर रहे हैं।

इस वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं एक कलाकार ‘बेला चाओ' गाने को गुजराती वर्जन में बड़े चाव से गा रहा है। सुनने में ये गाना बेहद अच्‍छा लग रहा है। इतना ही नहीं, इस शख्स का अंदाज देखते ही बन रहा है। गुजराती ट्विस्ट के साथ इस गाने ने लोगों को हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर आते ही वीडियो तुरंत वायरल हो गया।

सोशल मीडिया पर यूजर्स इस गाने को बहुत पसंद कर रहे हैं. वीडियो फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। यही वजह है कि कई यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट्स भी किए।
गाना सुनने के लिए निक्‍स म्‍युजिक143 नाम के इंस्‍टाग्राम अकांउट पर जाकर इसे सुना जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ा खुलासा, इंटरनेट बंद करने से भी REET एक्जाम में नहीं रुकी नकल, सैने‍टरी नैपकिन और चप्पल में छिपाई डिवाइस, डेढ़ करोड़ में हुआ सौदा