Paradise for lovers: यहां लव मैरिज करने वालों को मिलती है पनाह, ऐसा है हिमाचल का यह गांव

Webdunia
शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021 (15:18 IST)
भारत में आज भी प्रेम विवाह या कहें लव मैरिज करने वालों को सुरक्षा या मान्‍यता नहीं मिलती है। कई को भागना पड़ता है तो कुछ की जान तक ले ली जाती है।

घरवाले, पुलिस और बाकी दुश्‍मन भी पीछे पड़ जाते हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश के कुल्‍लू में एक गांव ऐसा भी है जहां पूरे देश के प्रेमी युगल सुरक्षि‍त हैं। यहां सिर्फ प्रेम विवाह करने वालों को पनाह दी जाती है और पुलिस की यहां एंट्री अलाउ नहीं है।

यह हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बना शंगचूल क्षेत्र है। यहां घर से भागे प्रेमी जोड़ों को आश्रय और सुरक्षा (Paradise For Lovers) दोनों मिलती है।

हिमाचल प्रदेश के शंगचूल महादेव मंदिर में देश भर से भाग कर आए कई प्रेमीजोड़ों को पनाह दी जाती है। उन्हें यहां रहने और खाने के लिए भी दिया जाता है। कोई भी इस मंदिर के अंदर प्रेमी जोड़ों को नुकसान पहुंचाने नहीं आ सकता। इसे घर से भागे प्रेमी जोड़ों के लिए सबसे सुरक्षित जगह बताया जाता है।

जो भी प्रेमी जोड़ा घर से भागकर इस मंदिर में पनाह लेता है उसकी यहां जमकर मेहमानवाजी होती है। गांव के लोग प्रेमी जोड़ों का खूब सत्कार करते हैं। इसकी ख़ास वजह है। दरअसल, गांव के लोगों का मानना है कि अगर वो प्रेमी जोड़ों को आश्रय नहीं देंगे तो भगवान रुष्ट हो जाएंगे।

मान्यता के मुताबिक़, इस जगह पर पांडव अज्ञातवास के लिए आए थे। तब लोगों ने उन्हें इस मंदिर में छिपाया था। जब कौरव वहां आए तो खुद शंगचूल महादेव ने उन्हें गांव में आने से रोक लिया था। उन्होंने कहा था कि जो उनकी शरण में आए, उसकी वो रक्षा करेंगे।

इसी मान्यता के आधार पर आज भी यहां शरण लेने आए लोगों की रक्षा की जाती है। सदियों से ये परंपरा चल रही है। हर प्रेमी जोड़े को यहां खाना और रहने के लिए जगह दी जाती है। इस गांव में पुलिस की एंट्री पर भी रोक है। गांव में किसी तरह का हथियार लेकर आना मना है। साथ ही यहां कोई ऊंची आवाज में बात भी नहीं करता। ऐसे में प्रेमी जोड़ों के लिए ये बेस्ट जगह है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

राहुल का मोदी को जवाब, PM के यहां टेम्पो भरकर पैसा भेजते हैं अंबानी-अडानी, जारी किया वीडियो

कांग्रेस की मुश्किल बढ़ाने वाले ओवरसीज Congress के अध्यक्ष सैम पित्रोदा का इस्तीफा

क्या केजरीवाल को मिलेगी जमानत? SC 10 मई को पारित करेगा आदेश

ये लड़की बीच सड़क पर सुअर को देने लगी CPR, लोग आंखें फाड़कर देखने लगे

वक्त बदल रहा है, दोस्त दोस्त ना रहा, PM मोदी के लिए मल्लिकार्जुन खरगे ने क्यों दिया ऐसा बयान

वाराणसी में पप्पू चायवाले हो सकते हैं मोदी के प्रस्तावक, पप्पू की अड़ी पर 3 बार पी थी PM ने चाय

Lok Sabha Elections 2024 : गाजीपुर में सियासी सरगर्मी तेज, अफजाल अंसारी की छोटी बेटी नूरिया भी प्रचार में उतरी

राहुल का मोदी को जवाब, PM के यहां टेम्पो भरकर पैसा भेजते हैं अंबानी-अडानी, जारी किया वीडियो

Ghaziabad : पैसे के खातिर कलयुगी बेटे ने मां और भाई को मौत के घाट उतारा

दोस्‍त के साथ मिलकर किया गैंग रेप, फिर हथेली और उंगलियां काटी, वजह जानकर रूह कांप जाएगी

अगला लेख