वर्ष 1951 से अब तक कम से कम 35 उम्मीदवारों ने हासिल की निर्विरोध जीत

डिम्पल यादव भी निर्विरोध जीतीं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 22 अप्रैल 2024 (21:35 IST)
History of Parliament:  भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुकेश दलाल (Mukesh Dalal) बीते 12 साल में लोकसभा चुनाव में निर्विरोध जीत हासिल करने वाले पहले उम्मीदवार बन गए हैं। वे लोकसभा (Lok Sabha) चुनाव जीतने वाले भाजपा के संभवत: पहले उम्मीदवार बन गए हैं। सूरत संसदीय क्षेत्र से उनकी जीत से पहले अरुणाचल प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा के 10 उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित (elected unopposed) घोषित किया गया।
 
सभी अन्य उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया : एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि सभी अन्य उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने के बाद दलाल सोमवार को निर्विरोध निर्वाचित हो गए। इससे 1 दिन पहले जिला निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभणी के प्रस्तावकों के हस्ताक्षर में प्रथम दृष्टया विसंगतियां पाईं जिसके बाद उनकी उम्मीदवारी खारिज कर दी गई। 7 चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की यह पहली जीत है।
 
34 उम्मीदवारों को बिना मुकाबला किए जीत हासिल हुई : 18वीं लोकसभा के लिए दलाल के निर्विरोध चुनाव के पहले 1951 से अब तक हुए संसदीय चुनाव में कम से कम 34 अन्य उम्मीदवारों को बिना मुकाबला किए जीत हासिल हुई थी। समाजवादी पार्टी की डिम्पल यादव को 2012 में कन्नौज लोकसभा सीट के उपचुनाव में निर्विरोध जीत मिली। उनके पति अखिलेश यादव के उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी।
 
ये नेता रहे निर्विरोध जीत हासिल करने वाले : आम चुनाव में निर्विरोध जीत हासिल करने वाले अन्य नेताओं में वाई.बी. चव्हाण, फारूक अब्दुल्ला, हरेकृष्ण महताब, टीटी कृष्णामाचारी, पी.एम. सईद और एस.सी. जमीर का नाम शामिल है। अब तक कांग्रेस पार्टी के सबसे अधिक उम्मीदवारों ने लोकसभा चुनाव में निर्विरोध जीत हासिल की है। सिक्किम और श्रीनगर लोकसभा सीट पर अब तक 2 बार निर्विरोध निर्वाचन देखने को मिला है।
 
डिम्पल यादव भी निर्विरोध जीतीं : अधिकतर उम्मीदवार सामान्य या नियमित चुनावों में निर्विरोध चुनाव जीते हैं जबकि डिम्पल यादव समेत कम से कम 9 नेताओं ने उपचुनावों में निर्विरोध जीत हासिल की है। 1957 के आम चुनाव में अधिकतम 7 उम्मीदवार निर्विरोध जीते, उसके बाद 1951 और 1967 के चुनावों में 5-5 उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत दर्ज की। 1962 में 3 और 1977 में दो जबकि 1971, 1980 और 1989 में 1-1 उम्मीदवार ने बिना किसी विरोध के जीत हासिल की।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

अगला लेख