लोकसभा इलेक्शन 2024 डेट, कब है Lok Sabha चुनाव

लोकसभा चुनाव 2024 में कब होगा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024 (18:34 IST)
Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव 2024 के विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपना-अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिय है। हालांकि भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने आधिकारिक तौर पर अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन 15 अप्रैल के आसपास लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की शुरुआत हो सकती है। 
 
चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की घोषणा मार्च के पहले या दूसरे हफ्ते में कर सकता है। लोकसभा की 543 सीटों के लिए होने वाले मतदान के लिए चुनाव आयोग विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा जल्द कर सकता है। पिछली बार यानी 2019 में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में कराया गया था। 
 
चुनाव का पहला चरण कब : लोकसभा चुनाव का पहला चरण 11 अप्रैल से शुरू हुआ था, जो 19 मई तक चला था। तब 23 मई को वोटों की गिनती कराई गई थी। उस समय 11 मार्च को आयोग ने चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की थी। इस घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी। पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान कराया गया था। 
 
भारत में‍ कितने मतदाता : चुनाव आयोग द्वारा पिछले दिनों की गई घोषणा के मुताबिक भारत में मतदाताओं की संख्या करीब 97 करोड़ है। वर्तमान में केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार है। पिछले चुनाव में भाजपा ने 303 लोकसभा सीटें जीती थीं, जबकि इस बार पार्टी ने 370 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। गठबंधन के साथ यह आंकड़ा 400 के ऊपर रखा गया है। 
Edited by: Vrjendra Singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

अगला लेख