अंतरिम बजट में दिखा मोदी सरकार का आत्मविश्वास

स्टार्टअप शुरू करने वालों के लिए बजट में खास राहत : सीए रितेश जैन

वृजेन्द्रसिंह झाला
Interim Budget 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने मोदी सरकार 2.0 का आखिरी बजट पेश कर दिया है। चूंकि यह अंतरिम बजट है और अल्प समय के लिए ही है, इसलिए सरकार ने बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। डायरेक्ट और इन-डाइरेक्ट टैक्स में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसे मोदी सरकार का बहुत ही परफेक्ट बजट बताया जा रहा है।
 
चार्टर्ड अकाउंटेंट रितेश जैन ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि अंतरिम बजट बहुत ही संतुलित है। इस बजट से सरकार का कॉन्फीडेंस साफ दिखाई दे रहा है। चुनाव को लेकर लोक लुभावन घोषणाएं की जा सकती थीं, लेकिन सरकार ने मतदाताओं को कोई प्रलोभन नहीं दिया है। 
 
उन्होंने कहा कि यह भी अच्छी बात है कि सरकार ने डायरेक्ट टैक्स इन-डायरेक्ट टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया है। यह सरकार की साफ नीयत को भी दर्शाता है, क्योंकि जुलाई में फिर बजट आएगा। ऐसे सरकार चुनाव के बावजूद लोक-लुभावन घोषणाओं से बची। आउटस्टेंडिंग को लेकर भी सरकार ने अच्छा फैसला लिया है। इससे 1 करोड़ के लगभग लोगों को फायदा होगा। 

1 करोड़ लोगों को होगा फायदा : आउटस्टेंडिंग को लेकर भी सरकार ने अच्छा फैसला लिया है कि 10 हजार तक की जो आउटस्टेंडिंग डिमांड है, जो असेसमेंट ईयर 14-15 तक की है, वह माफ कर दी जाएगी। इसी प्रकार असेसमेंट ईयर 9-10 की 25 हजार तक की आयकर की डिमांड माफ कर दी जाएगी। इससे 1 करोड़ के लगभग लोगों को फायदा होगा। 
 
जैन कहते हैं कि स्टार्टअप को लेकर भी सरकार ने अच्छा फैसला लिया है। अब नए युवा जो स्टार्टअप शुरू करना चाहते थे उन्हें राहत मिलेगी। स्टार्टअप को लेकर तारीख 31 मार्च 24 को खत्म हो रही थी, सरकार ने उसे बढ़ाकर 31 मार्च 2025 कर दिया है। यह फैसला निश्चित ही युवाओं के हक में है। 
 
जैन ने बताया कि सरकार का 40000 सामान्य रेल बोगियों को वंदे भारत बोगियों में कन्वर्ट करने से रेल यात्रियों की सुविधा में इजाफा होगा। सरकार ने गरीब, महिला, किसान और युवाओं पर खास फोकस किया है। 2047 तक विकसित भारत की दिशा में काम करने की बात कही गई है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए कुल मिलाकर बजट अच्छा है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख