एचएसबीसी बैंक शक के दायरे में

Webdunia
शनिवार, 25 अगस्त 2012 (23:50 IST)
कुछ वैश्विक बैंकों द्वारा दुनियाभर में किए जाने वाले लेनदेन की जांच में जुटे अमेरिकी अभियोजन पक्ष का मानना है, हो सकता है कि एचएसबीसी बैंक ने मैक्सिकन ड्रग कार्टेल को धन का हस्तांतरण किया हो, जिसने राशि आतंकवादी संगठनों के साथ साठगांठ रखने वाले सउदी अरब बैंकों को पहुंचा दी हो।

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार जांच की जानकारी रखने वाले संघीय अधिकारियों ने बताया कि संघीय और राज्य स्तरीय अभियोजक इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या एचएसबीसी ने अपनी अमेरिकी इकाइयों के जरिए प्रतिबंधित देशों को धन हस्तांतरण में कानून का उल्लंघन किया है।

जांच में ईरान, सूडान और उत्तरी कोरिया को भेजे गए धन पर नजर रखी जा रहीहै। सरकारी अधिकारियों के अनुसार एचएसबीसी इस जांच से बचने के लिए एक अरब डॉलर चुकाकर मामले को रफादफा कर सकता है। यदि ऐसा होता है तो यह इतिहास का सबसे बड़ा निपटान समझौता होगा।

एचएसबीसी अमेरिकी एजेंसियों की जांच के दायरे में जुलाई में तब आया, जब अमेरिकी सीनेट की जांच पर गठित स्थाई उप समिति ने बैंक पर वर्ष 2001 से 2010 के दौरान अमेरिकी वित्तीय तंत्र का इस्तेमाल कालेधन का हस्तांतरण और आतंकवादियों को धन पहुंचाने में करने का आरोप लगाया।

एचएसबीसी बैंक के अधिकारियों से इसकी पूछताछ की गई और उन्होंने सुनवाई के दौरान बैंक की पिछली कारगुजारियों के लिए माफी मांगी और इसमें सुधार लाने का वादा किया।

एचएसबीसी के प्रवक्ता ने एक वक्तव्य में कहा कि मामला एचएसबीसी के मनी लांड्रिग में संलिप्त होने के बारे में नहीं है, बल्कि यह मामला अनुपालन में खामियों से जुड़ा है जो कि नियामक और हमारी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता।

हम इसमें सुधार लाने और कहां गलती हुई, उससे सीखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एचएसबीसी ने संघीय अभियोजन पक्ष से जुलाई में संपर्क साधा और उम्मीद की जा रही है कि मामला सितंबर तक सुलझ जाएगा। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE:संसद सत्र के दूसरे दिन भी दोनों सदनों में भारी हंगामे के आसार

जस्टिस वर्मा इस्तीफा देंगे या संसद हटाएगी? जानिए कैसे लाया जाता है महाभियोग प्रस्ताव

उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे ने चौंकाया, क्या बोले जयराम रमेश?

जगदीप धनखड़ का इस्तीफा, कब होंगे उपराष्‍ट्रपति चुनाव, क्या कहता है संविधान के अनुच्छेद 68 का खंड 2

उपराष्ट्रपति धनखड़ चाहते थे सरकार और विपक्ष मिलकर काम करें : कपिल सिब्बल