क्यूरियोसिटी ने भेजी आवाज की रिकॉर्डिंग

Webdunia
मंगलवार, 28 अगस्त 2012 (10:04 IST)
सफलता की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए नासा के क्यूरियोसिटी रोवर ने मंगल की सतह से पहली बार रिकॉर्ड की गई मानव आवाज को वापस धरती पर भेजा है। यह आवाज रेडियो तरंगों के जरिए धरती से मंगल तक पहुंचाई गई थी जिसे क्यूरियोसिटी ने वहां पर रिकॉर्ड करके नासा के डीप स्पेस नेटवर्क को वापस भेजा है।

यह आवाज इस अंतरिक्ष एजेंसी के प्रबंधक चार्ल्स बोल्डेन की है, जिसमें वह क्यूरियोसिटी के सफलतापूर्वक मंगल पर उतर जाने के बाद नासा के कर्मियों और सहयोगियों को बधाई दे रहे हैं।

नासा द्वारा जारी इस संदेश में बोल्डेन ने कहा कि हमें आशा है कि गेल क्रेटर पर हमारे निरीक्षणों और विश्लेषणों के जरिए हम मंगल पर जीवन की संभावना का पता लगा सकेंगे। साथ ही हमें हमारे अपने ग्रह के लिए भी भूत और भविष्य की संभावनाओं को समझने में आसानी होगी।

क्यूरियोसिटी पृथ्वी के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। यह वैज्ञानिकों और खोजकर्ताओं की एक नई पीढ़ी को प्रेरित करेगा। यह निकट भविष्य में मानव अभियान के लिए भी रास्ता तैयार कर रहा है।

बोल्डेन ने कहा कि मानव का कौतूहल शुरू से ही हमें क्षितिज के पार जाकर नया जीवन और नई संभावनाएं खोजने के लिए प्रेरित करता रहा है।

क्यूरियोसिटी की इस उपलब्धि को एक इंसानी मौजूदगी का एक और ‘नन्हा कदम’ बताते हुए क्यूरियोसिटी कार्यक्रम के प्रबंधकर्ता डेव लेवरी ने कहा कि हमें आशा है कि ये शब्द उस व्यक्ति के लिए जरूर प्रेरणा का स्रोत रहेंगे जो मंगल की सतह पर सबसे पहला कदम रखेगा।

लेवरी ने कहा कि नील आर्मस्ट्रांग की तरह वह भी इंसानी खोज की इस लंबी छलांग के बारे में कह सकेगा।

इस रिकॉर्डेड संदेश के अलावा क्यूरियोसिटी ने रोवर पर लगे 100 मिलीमीटर के टेलीफोटो लेंस वाले मास्टकैमेरा यंत्र की मदद से मंगल पर स्थित माउंट शार्प नामक पर्वत के आसपास सतही उठाव और गड्ढों की साफ तस्वीरें भी भेजी हैं।

नासा के अधिकारियों के अनुसार यह रोवर चुनिंदा इलाकों में जाकर वहां पर सूक्ष्मजीवीय जीवन के अनुकूल पर्यावरण की स्थितियां तलाशेगा। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

Air India ने पूरी की बोइंग 787 विमानों की जांच, फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी

बम की धमकी वाले Email की जांच में उलझी पुलिस, Dark Web और VPN बने बड़ी चुनौती

NCERT की इस नई किताब में बताया कैसे थे अकबर और बाबर

Akash Prime Air Defence System : आकाश प्राइम एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण, S400 से कितना है ताकतवर, पढ़ें खूबियां

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- हम भारत के साथ व्यापार समझौते के बहुत करीब