जरदारी को मिलेगी वीवीआईपी सुरक्षा

Webdunia
बुधवार, 9 जनवरी 2008 (17:56 IST)
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के पति आसिफ अली जरदारी को उनकी जान को उत्पन्न खतरे के मद्देनजर वीवीआईपी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

गृह मंत्रालय ने जरदारी को वीवीआईपी सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया है, जिन्हें बेनजीर की आत्मघाती हमले में हुई मौत के बाद उनकी पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का सह-अध्यक्ष चुना गया था।

मंत्रालय ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि सभी चारों प्रांतों में जरदारी को उनके आवागमन के दौरान वीवीआईपी सुरक्षा कवर मुहैया कराया जाए। पुलिस तथा अर्धसैनिक पाकिस्तानी रेंजर उनके सुरक्षा दस्ते का हिस्सा होंगे। जीईओ न्यूज चैनल ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।

इस बीच भुट्टो के सुरक्षा सलाहकार रहमान मलिक इसी ओहदे पर जरदारी के लिए काम करते रहेंगे। बेनजीर की सुरक्षा में खामियों को लेकर मलिक को आलोचना का शिकार होना पड़ा था।

संघीय जाँच एजेंसी के पूर्व प्रमुख मलिक ने कहा है कि जरदारी की सुरक्षा के लिए वह सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे।

मलिक ने दी न्यूज को बताया मेरी जिम्मेदारी वही रहेगी, जो मैं बेनजीर के साथ निभा रहा था। अब मैं जरदारी की सुरक्षा तथा संरक्षण सुनिश्चित करने की दिशा में काम करूँगा।

मलिक पीपीपी की युवा शाखा के साथ बैठकें कर रहे हैं ताकि कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा सके। 18 फरवरी को होने वाले आम चुनाव के दौरान इन कार्यकर्ताओं में से प्रत्येक मतदान केन्द्र पर चार कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उन्होंने गृह सचिव सैयद कमल शाह से कहा है कि जरदारी को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कम से कम 50 पुलिसकर्मी तथा चार मोबाइल दस्ते मुहैया कराए जाएँ।

मलिक ने कहा कि जरदारी की जनसभाओं के दौरान विस्फोटक सामग्री का पता लगाने के लिए उन्होंने खोजी कुत्तों तथा रैलियों को संबोधित करने के लिए बुलेटप्रूफ स्क्रीन मुहैया कराए जाने की भी मांग की है।

Show comments

जरूर पढ़ें

नाई के पोते, मछुआरे के नाती US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 3 शादियां कीं, जानिए कितना बड़ा है परिवार

महाकाल मंदिर में फिर फिल्‍मी गाने पर रील बनाई युवती ने, भक्‍तों को आया गुस्‍सा

शामली में मारा गया एक लाख का इनामी अरशद 14 साल की जेल काटकर पिछले साल ही हुआ था रिहा

क्या पटपड़गंज में चल पाएगा AAP उम्मीदवार का फ्री कोचिंग का दांव

इंदौर में कचरे की अवैध खरीद फरोख्त करना पड़ा महंगा, कबाड़ी पर लगा 1 लाख का जुर्माना

सभी देखें

नवीनतम

सैफ अली खान मामले में खुले कई राज, पुलिस को जहांगीर के कमरे से मिली आरोपी की टोपी

डोनाल्ड ट्रंप के लिए तैयार हो रहा है बेचैन यूरोप

तुर्किये के स्की रिसॉर्ट में भीषण आग, 76 लोगों की मौत

LIVE: सैफ अली खान के घर से मिली आरोपी शरीफुल की टोपी, DNA जांच के लिए भेजा

डोनाल्ड ट्रंप ने सीमा शुल्क बढ़ाया तो भारत को क्या करना चाहिए, जानिए एक्सपर्ट्स की राय