नहीं मिली भारतीय शूटर को 'वादे' की नौकरी

Webdunia
सोमवार, 4 अगस्त 2014 (19:06 IST)
नई दिल्ली। अनीसा सईद को शूटिंग रेंज में सफलता हासिल करने के लिए ज्यादा लंबा समय नहीं लगा लेकिन नौकरी के लिए उनका इंतजार लंबा होता दिख रहा है क्योंकि हरियाणा सरकार पिछले तीन वर्षों से उन्हें प्रतीक्षा करा रही है जिससे यह निशानेबाज काफी निराश है।

राष्ट्रमंडल खेलों में कई पदक जीत चुकीं अनीसा ने ग्लास्गो में समाप्त हुए चरण में रजत पदक हासिल किया, उन्होंने चार साल पहले दिल्ली में रिकॉर्ड दोहरे स्वर्ण जीते थे।

अनीसा ने कहा, मैं तीन साल से इंतजार कर रही हूं, इस वादा की गई नौकरी का, लेकिन यह अभी तक नहीं मिली है। अगर उन्हें लगता है कि मैं इसकी हकदार नहीं हूं तो उन्हें मुझे इंतजार नहीं कराना चाहिए।

अनीसा ने कहा, यह उस एथलीट के साथ करना ठीक नहीं है, जो लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल कर रहा है। 33 वर्षीय अनीसा ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया, इसी स्पर्धा में उनकी अच्छी मित्र रहीं सरनोबत ने स्वर्ण पदक जीता था।

अनीसा ने कहा, फाइल 2011 से आगे नहीं बढ़ी है। मैं अब भी उम्मीद कर रही हूं कि हमें कुछ मिलेगा। मैं मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा से दो बार मिली थी और उन्होंने मुझसे सिर्फ निशानेबाजी पर ध्यान लगाने के लिए कहा और कहा कि अन्य चीजे हो जाएंगी।

उन्होंने कहा, इसके कारण मैंने दिल्ली 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के बाद रेलवे से पद छोड़ दिया और महाराष्ट्र सरकार की दी गई नौकरी की पेशकश में भी दिलचस्पी नहीं दिखाई। अब मुझे लगता है कि मैंने गलती की। अनीसा ने कहा, मैं उम्मीद करती हूं कि विश्व चैम्पियनशिप या कम से कम एशियाई खेलों के लिए रवाना होने से पहले कुछ हो जाए। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: विश्व गुरु का माहौल पूरी तरह फेल हुआ, लोकसभा में बोलीं डिंपल यादव

भारत के शहरों को जलवायु क़हर से बचने के लिए कसनी होगी कमर

जियो ने लॉन्च किया एआई रेडी क्लाउड कम्प्यूटर Jio PC

ग़ाज़ा में भुखमरी और व्यापक कुपोषण के बढ़ते प्रमाण

खरगे बोले कांग्रेस ने पाकिस्तान के 2 टुकड़े किए, बताओ आपने क्या किया..