फिलिपीन के खिलाफ युद्ध के लिए तैयार रहे चीन

Webdunia
रविवार, 22 अप्रैल 2012 (12:39 IST)
FILE
दक्षिण चीन सागर में विवादास्पद द्वीपों को लेकर चीन और फिलिपीन की नौसेनाओं के टकराव के बीच सरकार नियंत्रित एक चीनी अखबार ने कहा है कि बीजिंग को प्रतिबंध लगाने के अलावा मनीला के खिलाफ एक छोटे-मोटे युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए।

सरकारी अखबार ग्लोबल टाईम्स ने हुआनग्यान द्वीप या स्कारबोरोग शोआल को लेकर दोनों देशों के बीच हाल के टकराव पर अपने संपादकीय में कहा है कि चीन को सागर में फिलिपीन के साथ छोटे मोटे युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए।

अखबार ने कहा कि एक बार युद्ध शुरू हो जाए तो चीन को ठोस कार्रवाई करनी चाहिए और दुनिया को स्पष्ट संदेश देना चाहिए कि वह युद्ध तो नहीं चाहता है, लेकिन उससे डरता भी नहीं है। उसने यह भी कहा कि ऐसे युद्ध से यह विवाद खत्म नहीं हो सकता।

उल्लेखनीय है कि चीन और फिलिपीन, वियतनाम, मलेशिया, ब्रूनेई और ताईवान के बीच दक्षिण चीन सागर विवाद हाल के महीनों में तेज हो गया, क्योंकि अमेरिका ने विवाद में छोटे देशों का समर्थन किया।

जब भारतीय और रूसी कंपनियों ने दक्षिण चीन सागर के उन हिस्सों में उत्खनन अनुबंध किया तब चीन ने भारत और रूस का विरोध किया था। यह संपादकीय ऐसे समय में आया है, जब चीन ने अपना सबसे उन्नत मात्स्यिकी गश्ती जहाज विवादित द्वीप पर भेजा है और कहा है कि उसका लक्ष्य द्वीप को फिलिपीन नौसेना की नौकाओं से होने वाली गोलीबारी से बचाना है।

चीन के हेनान प्रांत के तानमेन के स्थानीय अधिकारी डाई युडाओ के अनुसार पिछले 12 साल में दक्षिण चीन सागर में मछली पकड़ते समय 700 से अधिक मछुआरों को पड़ोसी देशों के सशस्त्र बलों के हाथों गिरफ्तारी, लूटपाट, मारपीट और बुरे बर्ताव का शिकार होना पड़ा।

अखबार के मुताबिक हाल ही में चीन की मछली पकड़ने वाली 12 नौकाओं को 10 अप्रैल को फिलिपीन नौसेना को एक नौका के दुर्व्‍यवहार का सामना करना पड़ा। वे उस समय हुआनग्यान द्वीप के समीप खराब मौसम से अपना बचाव कर रहे थे।

इस घटना से दोनों देशों के बीच राजनयिक टकराव पैदा हो गया और चीन ने मनीला से विरोध दर्ज कराया। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

पूर्व प्रधानमंत्री का पोता बलात्कार मामले में दोषी, कोर्ट में रो पड़ा प्रज्वल, अब सजा का इंतजार

निमिषा प्रिया की फांसी रद्द होने की खबरों का सच, विदेश मंत्रालय ने बताई हकीकत

'रमी' खेलने वाले मंत्री कोकाटे को मिला नया विभाग

किससे है गंगा के ग्रीष्मकालीन प्रवाह का संबंध, IIT रुड़की के रिसर्च में हुआ खुलासा

राहुल गांधी बोले, वोट चोरी करवा रहा है चुनाव आयोग, हमारे पास सबूत

सभी देखें

नवीनतम

क्या है डेड हैंड, रूसी नेता मेदवेदेव की बात सुनकर क्यों भड़क गए ट्रंप, तैनात की परमाणु पनडुब्बियां

त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में BJP को मिली बड़ी जीत, 358 में से 125 सीटों पर जमाया कब्जा

झारखंड के शिक्षा मंत्री के सिर में लगी चोट, विमान से दिल्ली ले जाएंगे

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर आदिवासियों की जमीन कब्जाने का आरोप, भूपेंद्र सिंह ने सदन में घेरा

क्या भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा, ट्रंप के दावे पर हड़कंप, जानिए क्या है सच्चाई?