भारतीय लेखक अदिगा को बुकर पुरस्कार

Webdunia
बुधवार, 15 अक्टूबर 2008 (08:55 IST)
साहित्य के क्षेत्र में दिए जाने वाले विश्व के प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक बुकर पुरस्कार इस वर्ष भारतीय उपन्यासकार अरविंद अदिगा को उनकी पहली ही पुस्तक 'द व्हाइट टाइगर' के लिए दिया जाएगा।

बुकर पुरस्कारों की शॉर्ट लिस्ट में छह लेखक थे, जिसमे अदिगा के अलावा भारतीय मूल के अमिताभ घोष, सेबास्टियन बैरी, स्टीव टोल्ट्ज, लिंडा ग्रांट और फिलिप हेनशर शामिल थे। इन लेखकों में 33 वर्षीय अदिगा सबसे कम उम्र के थे।

उन्होंने आयरलैंड के सेबास्टियन बैरी को पीछे छोड़ते हुए यह पुरस्कार प्राप्त किया। सबसे कम उम्र में बुकर पुरस्कार जीतने वाले वह दूसरे लेखक है। इनसे पहले वर्ष 1991 में बेन ओकरी ने 32 वर्ष की उम्र में यह पुरस्कार पाया था।

बुकर पुरस्कार के पाँच सदस्यीय जजों के पैनल के चेयरमैन माइकल पोर्टिलो ने 'द व्हाइट टाइगर' की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसमे महत्वपूर्ण सामाजिक और राजनीतिक मुद्दो से निपटने के बारे में बताया गया है। पोर्टिलों ने लंदन में बुकर पुरस्कार के विजेता की घोषणा करते हुए पत्रकारों को बताया कि यह एक संपूर्ण उपन्यास था।

अदिगा की इस पुस्तक में एक ऐसे व्यक्ति को दिखाया गया है जो शीर्ष पर जाने के लिए किसी भी रास्ते को गलत नहीं मानता है। इस पुस्तक की कहानी उसके मुख्य पात्र बलराम हलवाई के आसपास घूमती है जो अपने गाँव की गरीबी से छुटकारा पाने का सपना देखता है और यह सपना उसे दिल्ली और बेंगलुरु की यात्रा करा देता है, जहाँ वह ऊँचाई पर जाने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है।

बुकर पुरस्कार विजेता की घोषणा होने से पहले अदिगा ने बताया कि 'द व्हाईट टाइगर' को लिखने के पीछे उनका उद्देश्य गरीबों का चित्रण करना है।

बुकर आयोजको का कहना है कि पिछले वर्ष लेखिका ऐन एनराइट को उनके उपन्यास 'द गेदरिंग' के लिए बुकर पुरस्कार दिया गया था और पुरस्कार मिलने की वजह से इस उपन्यास की लगभग पाँच लाख प्रतियाँ बिकी थी। 'द व्हाईट टाइगर' अटलांटिक बुक्‍स द्वारा प्रकाशित की गई है।

Show comments

Lok Sabha Chunav : रायबरेली में प्रियंका गांधी संभाल रहीं भाई राहुल का चुनावी कैंपेन, PM मोदी को लेकर लगाया यह आरोप

Sandeshkhali Case : बैरकपुर में प्रधानमंत्री मोदी का दावा, बोले- प्रताड़ित महिलाओं को धमका रहे TMC के गुंडे

केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में दी 10 गारंटी, कहा फेल हुआ भाजपा का प्लान

Gold ETF से निवेशकों ने अप्रैल में निकाले 396 करोड़, जानिए क्‍या है कारण...

FPI ने मई में की 17000 करोड़ से ज्‍यादा की निकासी, चुनाव काल में क्‍या है विदेशी निवेशकों का रुख

पाक अधिकृत कश्मीर में चौथे दिन भी हड़ताल जारी, स्थिति तनावपूर्ण

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की केजरीवाल को सीएम पद से हटाने वाली याचिका

Lok Sabha Elections LIVE: पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा, जम्मू कश्मीर में सबसे कम मतदान

पीएम मोदी आज शाम वाराणसी में, करेंगे 6 किलोमीटर लंबा रोड शो

CBSE 10th Result 2024 : सीबीएसई 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, 93.6% विद्यार्थी उत्तीर्ण