भारत में 500 नई नियुक्तियां करेगी सोनी

Webdunia
मंगलवार, 24 अप्रैल 2012 (22:59 IST)
सोनी इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वह अच्छा मुनाफा कमा रही है और उसकी मौजूदा वित्त वर्ष में अपने 500 कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की योजना है। कंपनी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जबकि उसकी पैतृक जापानी कंपनी घाटे में चल रही है।

इस बीच सोनी इंडिया ने मंगलवार को 34 नए डिजीटल कैमरे बाजार में उतारे जिनकी कीमत 5,490 रुपए से 27,990 रुपए के बीच है।

सोनी इंडिया के प्रबंध निदेशक मासारू तामागवा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत में हालात उन दूसरे वैश्विक बाजारों से अलग है, जहां सोनी को दबाव का सामना करना पड़ रहा है। हमारी वृद्धि व मुनाफा मजबूत है।


उन्होंने कहा कि सोनी इंडिया को कारोबार में अच्छी वृद्धि बने रहने की उम्मीद है और वह अपने कर्मचारियों की संख्या बढाने पर विचार कर रही है। उन्होंने बताया कि इस समय भारत में उसके कुल कर्मचारी 3,300 हैं। मार्च 2013 तक यह संख्या 3,800 होगी।

उल्लेखनीय है कि रपटों के अनुसार कंपनी की पैतृक सोनी कारपोरेशन ने घाटा कम करने के लिए इस साल के अंत तक 10,000 छंटनियों का फैसला किया है। इसी साल फरवरी में उसने मार्च 2012 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष में 220 अरब येन के घाटे का अनुमान लगाया था।

तामागवा ने कहा कि फिलहाल वैश्विक आय में भारतीय बाजार की हिस्सेदारी पांच प्रतिशत है, जो अगले एक साल में 6 प्रतिशत हो सकती है।

सोनी इंडिया की आय 2010-11 में 5,400 करोड़ रुपए रही। सोनी के वैश्विक कारोबार में भारत का नंबर जापान, अमेरिका, चीन व ब्राजील के बाद पांचवां है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

PIB Fact Check : समोसा, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मणिपुर में सुरक्षा बलों ने की बड़ी कार्रवाई, हथियार और गोला बारूद का जखीरा बरामद

मोदी और आरएसएस पर आपत्तिजनक कार्टून का मामला, कार्टूनिस्ट को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

चैट जीपीटी की मदद से घटाया 11 किलो वजन, जानिए सिर्फ 1 महीने में कैसे हुआ ट्रांसफॉर्मेशन

Kavad Yatra : दिल्ली में पुलिस सुरक्षा के लिए 5000 से अधिक कर्मियों को करेगी तैनात, ड्रोन की भी ली जाएगी मदद