मुंबई हमला, पाक ने भारत पर दोष मढ़ा

Webdunia
गुरुवार, 30 अगस्त 2012 (00:36 IST)
FILE
पाकिस्तान ने बुधवार को आरोप लगाया कि उसके यहां मुंबई हमले को लेकर चल रही सुनवाई के विलंब के लिए भारत जिम्मेदार है।

गुटनिरपेक्ष देशों के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए तेहरान पहुंची पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा कि सुनवाई को आगे बढ़ाने के लिए कुछ जरूरतों को भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सलमान बशीर ने बयां किया था।

बशीर ने कहा था कि पाकिस्तानी न्यायिक आयोग की ओर से भारतीय गवाहों के साथ जिरह की जरूरत है। हिना रब्बानी ने कहा कि हम इसका जवाब नहीं देते और पाकिस्तानी के लोगों को अपनों तक पहुंच की इजाजत नहीं देते और फिर उम्मीद करते हैं इस मामले में आगे बढ़ा जाए।

उन्होंने कहा कि अगर दोनों पक्ष आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं तो मेरा मानना है कि हमें अपनी प्रतिबद्धता दिखानी चाहिए। मैं आपको भरोसा दिला सकती हूं कि पाकिस्तान इससे आगे बढ़ने को प्रतिबद्ध है और दोनों देशों के बीच किसी भी मुद्दे पर ऐसा करने को प्रतिबद्ध है।

हिना रब्बानी खार की ओर से दिए गए इस बयान से पहले विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने अजमल कसाब की सजा को उच्चतम न्यायालय द्वारा बरकरार रखने के संदर्भ में पाकिस्तान का ध्यान इस ओर खींचा था।

कृष्णा ने कहा कि मुझे भरोसा है कि पाकिस्तान इस पर विचार करने में नाकाम नहीं रहेगा। भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि मुंबई हमला और समझौता बम विस्फोट दो बिल्कुल अलग अलग मामले हैं तथा 26/11 को लेकर इस्लामाबाद को खुद को पाक-साफ साबित करना होगा।

भड़काऊ एमएसएस और वीडियो के मुद्दे पर भारत के आरोपों को लेकर पाकिस्तान ने निराशा जताई। खार ने कहा कि ऐसे मुद्दों से निबटने के लिए अधिक परिपक्तवता की जरूरत थी। उन्होंने कहा कि ऐसे संदेहों पर दोनों सरकारों के अधिकारियों को सीधे तौर पर बातचीत करनी चाहिए थी।

उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि यह मुद्दा मीडिया के जरिए पाकिस्तान पहुंचा। उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया को अधिक सकारात्मक होना चाहिए। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

अचानक पुतिन पर क्यों भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस को सख्त चेतावनी, 50 दिन में युद्ध का हल करो

बिना रुकावट के कारोबार सिर्फ हमारे नहीं, पूरी दुनिया के हित में, चीनी विदेश मंत्री से बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

Weather Update : महाराष्ट्र के विदर्भ में बाढ़ ने मचाई तबाही, 8 लोगों की मौत, घर और फसलों को भारी नुकसान

सीएम डॉ. यादव ने दुबई से किया बाबा महाकाल को नमन, सवारी में शामिल श्रद्धालुओं का किया स्वागत, जानें क्या दिया संदेश

छात्रों की आत्महत्या पर SC हुआ सख्‍त, 3 राज्यों से मांगी जांच रिपोर्ट