व्हाइट हाउस में हुआ बुश के चित्र का अनावरण

Webdunia
शुक्रवार, 1 जून 2012 (19:43 IST)
हास-परिहास, आंसुओं और अतीत की यादों के बीच पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश व्हाइट हाउस लौटे, जहां अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला लौरा बुश के साथ उनके चित्र का अनावरण किया गया। इस मौके पर राष्ट्रपति बराक ओबामा भी मौजूद थे।

अपने पूर्ववर्ती का स्वागत करते हुए ओबामा ने व्हाइट हाउस को जीवंत संग्रहालय और अमेरिकी लोकतंत्र का स्थायी प्रतीक करार दिया।

उन्होंने कहा कि दिन के अंत में जब आगंतुक चले जाते हैं और बत्तियां बुझ जाती हैं, तब हममें से कुछ को वास्तव में यहां रहने का अद्भुत सम्मान मिलता है। मेरा मानना है कि यह कहना उचित है कि हर राष्ट्रपति इस बात को जानता है कि हम यहां सिर्फ अस्थायी निवासी हैं। हम यहां किराएदार हैं।


ओबामा ने कहा कि लेकिन हम इस स्थान पर अपना एक हिस्सा भी छोड़ते हैं और आज मेरे पूर्ववर्ती राष्ट्रपति तथा श्रीमती बुश उन स्त्री-पुरुषों के साथ अपना स्थान लेंगे, जिन्होंने इस देश को बनाया है और जिन्होंने इसे पूर्ण करने के लिए काम किया। चित्र में बुश ओवल ऑफिस के मध्य में खड़े दिखाई देते हैं, उनका दाहिना हाथ विलियम किंग जूनियर द्वारा व्हाइट हाउस के लिए बनवाई गई कुर्सी पर है।

बुश ने दर्शकों की हंसी के ठहाकों के बीच अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा- मुझे खुशी है राष्ट्रपति महोदय कि जब आप कठिन फैसलों की माथापच्ची के साथ इन कक्षों में घूम रहे होंगे, तो आप इस चित्र को देखेंगे और पूछेंगे, जॉर्ज क्या करते? बुश दंपति का चित्र प्रसिद्ध चित्रकार जॉन हावर्ड सेन्डेन ने बनाया है, जो कई प्रमुख हस्तियों के चित्र बना चुके हैं। (भाषा)

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Lok Sabha Elections : मतदान के आंकड़े 48 घंटे के भीतर जारी करने की मांग, Supreme Court ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब

प्रधानमंत्री मोदी लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं : अरविंद केजरीवाल

कांग्रेस का माओवादी घोषणा पत्र लागू हुआ तो भारत दिवालिया हो जाएगा : प्रधानमंत्री मोदी

बिभव ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, लगाया यह आरोप...

वैवाहिक बलात्कार : नए कानून को लेकर याचिका पर SC ने केंद्र से मांगा जवाब