संघर्ष विराम टूटा, इसराइल ने ली 160 की जान

Webdunia
शनिवार, 2 अगस्त 2014 (08:56 IST)
FILE
गाजा/यरूशलम। गाजा और इसराइल के बीच 72 घंटे का संघर्ष विराम शुरू होने के कुछ ही देर बाद टूट गया तथा इसराइल की भारी गोलाबारी में हमास शासित गाजा में कम से कम 160 लोग मारे गए जबकि फिलिस्तीन आतंकवादी संगठनों के हमले में उसके दो सैनिकों की भी मौत हो गई तथा एक अन्य का अपहरण होने की आशंका है।

मानवीय संघर्ष विराम शुक्रवार सुबह शुरू होने के दो घंटे बाद ही टूट गया। गाजा पट्टी में इसराइल और फिलीस्तिीनी आतंकवादी संगठनों के बीच तीन सप्ताह से भी अधिक दिनों से जारी संघर्ष की समाप्ति के लिए अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता से संघर्षविराम हुआ था।

फिलीस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सुबह से दक्षिण रफा में इसराइल की भारी गोलाबारी में कम से कम 160 लोग मारे गए जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए। इसके साथ ही संघर्ष में अब तक 1509 फिलीस्तीनियों ने अपनी जान गंवाई है जिनमें ज्यादातर नागरिक हैं। इन हमलों में 7000 से अधिक लोग घायल हुए।

गाजा पर इसराइली हमले में 1509 लोगों की मौत का आंकड़ा वर्ष 2008-09 में ऑपरेश्न कास्ट लीड में मारे गए लोगों की संख्या से ज्यादा है। इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि एक बार फिर गाजा में हमास और आतंकवादी संगठनों ने संघर्ष विराम तोड़ा जबकि उन्होंने संघर्ष विराम के लिए स्वीकृति दी थी। उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री और संयुक्त राष्ट्र महासचिव के सामने संघषर्विराम तोड़ा। इसराइली चैनल 10 ने खबर दी कि एशकोल रिजनल काउंसिल इलाके में आज सुबह दो कोड रेड सायरन बजे। एक खुले क्षेत्र में दो रॉकेट गिरे।

संघर्ष विराम की घोषणा नई दिल्ली में जारी एक बयान में की गई थी जहां अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी यात्रा पर हैं। संयुक्त राष्ट्र के पश्चिम एशिया शांति के विशेष संयोजक रॉबर्ट सैरी ने एक बयान में कहा कि इसराइल ने शुक्रवार सुबह रफा इलाके में आईडीएफ (सेना) लाइन से पहले सुरंग से जुड़ी एक गंभीर घटना की खबर दी। यदि पुष्टि होती है तो यह मानवीय संघर्ष विराम का गंभीर उल्लंघन है और उसकी कड़ी निंदा होनी चाहिए।

अस्थायी संघर्ष विराम तड़के प्रभाव में आया। इससे पहले इस्राइल अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र के संयुक्त प्रस्ताव पर राजी हुआ जिन्होंने उसकी अहम मांग पर गौर किया। इसराइल मांग करता रहा है कि संघर्ष विराम सौदे में यह शर्त हो कि उसके सैनिकों को 72 घंटे के संघषर्विराम के दौरान गाजा में रहने की अनुमति हो ताकि वे सुरंगों का पता लगा सकें और उन्हें नष्ट कर सकें। इस्राइल के अनुसार इन सुरंगों से आतंकवादी उसकी सीमा में दाखिल हो जाते हैं। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Mahakumbh Stampede : महाकुंभ हादसे पर भावुक हुए CM योगी, गला रुंधा, छलके आंसू, मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख का ऐलान

Mahakumbh Stampede : महाकुंभ भगदड़ में 30 लोगों की मौत, 60 घायल, क्या किसी की साजिश, जांच में होगा खुलासा

Deepseek ने क्यों मचाई शेयर मार्केट में खलबली? ये AI दे रहा है Chatgpt, Google Gemini को टक्कर

श्रद्धालु 10 किलोमीटर पैदल चल रहे, रसूखदार दिखा रहे रुतबा, ये कैसी व्‍यवस्‍था, VIP कल्‍चर पर भड़के शंकराचार्य

मोदी ने लगाया कांग्रेस और आप पर 2 - 2 पीढ़ी को बर्बाद करने का आरोप, की कमल को वोट देने की अपील

सभी देखें

नवीनतम

महाकुंभ का प्रबंधन सेना को सौंप देना चाहिए : अखिलेश यादव

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पीया यमुना का पानी, कहा- दिल्ली में कोई जहर नहीं जा रहा

27 साल बाद कुंभ में मिला शख्‍स, बन गया अघोरी साधु, परिवार को पहचानने से किया इनकार

Mahakumbh Stampede : मौनी अमावस्या पर 7 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाईं डुबकी, 30 की भगदड़ में मौत, प्रयागराज महाकुंभ से जुड़े 10 बड़े अपडेट

देश में डिजिटल भुगतान 11.1 फीसदी बढ़ा, RBI ने जारी किए आंकड़े