सैन्य कार्रवाई की अनुमति नहीं-पाक

राष्ट्रीय असेंबली में सांसदों ने जताई चिंता

Webdunia
गुरुवार, 25 दिसंबर 2008 (17:16 IST)
पाकिस्तान ने भारत को पाकिस्तानी सरजमीं पर आतंकवादी ठिकाने खत्म करने के लिए सिर्फ एक बार कार्रवाई करने की अनुमति देने संबंधी मीडिया रिपोर्टो का खंडन किया है।

पाकिस्तानी संसद 'राष्ट्रीय असेंबली' में मुंबई हमलों के बाद भारत के साथ जारी तनाव के मद्देनजर बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दे पर चर्चा को समाप्त करते हुए सदन के नेता मियाँ रजा रब्बानी ने उन खबरों को निराधार बताया, जिनमें कहा जा रहा है कि अमेरिकी चीफ ऑफ स्टाफ माइकल मुलेन ने पाकिस्तान को सलाह दी है कि उसकी सरजमीं पर भारत की ओर से कार्रवाई का उसे प्रतिरोध नहीं करना चाहिए तथा पाकिस्तान एक कार्रवाई की अनुमति देने पर सहमत हो गया है।

रब्बानी ने कहा मुलेन ने न तो हमें इस तरह की सलाह दी है और न ही ऐसी किसी सलाह मानने को हम तैयार हैं। उन्होंने कहा पाकिस्तान किसी तरह की कार्रवाई तथा अपनी हवाई या अन्य किसी सीमा का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं देगा।

उन्होंने कहा देश की सीमा का उल्लंघन कर किसी किस्म की कार्रवाई को युद्ध माना जाएगा और उसका पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा।

उन्होंने कहा पाकिस्तान शांतिपूर्ण देश है, लेकिन उस पर युद्ध थोपा गया तो वह माकूल जवाब देने के लिए तैयार है। रब्बानी ने मुंबई हमले की जाँच में सहयोग की पेशकश की और कहा कि यदि भारत उसके किसी नागरिक के खिलाफ सबूत देगा वह कार्रवाई करेगा, लेकिन किसी भी व्यक्ति को भारत को सौंपा नहीं जाएगा।

इससे पहले सांसदों ने इन रिपोर्टों पर चिंता जताई कि एडमिरल मुलेन ने एक गुप्त योजना के तहत पाकिस्तान सरकार से कहा है कि वह देश के भीतर भारत को कार्रवाई करने का एक मौका दे दे और किसी तरह से इसका प्रतिरोध न करे। सांसदों ने सरकार से किसी तरह के दबाव के आगे न झुकने तथा जनता से मिले समर्थन से प्रेरणा लेकर भारत की ओर से युद्ध का माहौल बनाए जाने का जवाब देने के लिए कूटनीतिक दबाव बनाने की भी अपील की।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग (क्यू) के सा ंसद निसार मेमन ने कहा कि सरकार को भारत के साथ सभी तरह के आर्थिक व्यापार बंद कर उस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाना चाहिए। भारत को पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान निर्यात करने की भी अनुमति नहीं दी जाना चाहिए।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के इशाक डार ने कहा कि सरकार को अनावश्यक बयानबाजी से बचना चाहिए। उसे भारत को राजनयिक मोर्चे पर जवाब देना चाहिए। भारतीय मीडिया के गैरजिम्मेदाराना रवैये के कारण दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा है।

उन्होंने कहा भारत के विदेशमंत्री प्रणब मुखर्जी और अन्य अधिकारी मुंबई हमले में पकड़े गए आतंकवादी अजमल कसाब को पाकिस्तानी नागरिक बता रहे हैं, लेकिन इसी हमले में मारे गए नौ अन्य आतंकवादियों की पहचान वे लोग नहीं कर सके हैं। सांसद एसएम जफर ने कहा भारत और पाकिस्तान के बीच प्रत्यर्पण संधि नहीं है।

उलेमाई इस्लाम (एफ) के डॉ. खालिद सूमरो ने उन रिपोर्टों की जाँच करने की माँग की है, जिनमें कहा गया है कि सरकार ने चीन से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जमात उद दावा पर प्रतिबंध लगाने सम्बन्धी प्रस्ताव पर वीटो न करने का आग्रह किया था।

उन्होंने मुस्लिम देशों की बैठक बुलाने की भी सलाह दी। उन्होंने रक्षामंत्री द्वारा यह घोषणा किए जाने की आलोचना की कि पाकिस्तान युद्ध की स्थिति में परमाणु हथियार का इस्तेमाल नहीं करेगा।

विपक्ष के नेता कमील अली आगा ने भारत के दुष्प्रचार का जवाब देने के लिए कूटनीतिक प्रयास तेज करने को कहा। रेहाना याहया बलूच ने आरोप लगाया कि भारत बलूचिस्तान में आतंकवादी कार्रवाइयों में लिप्त है और इसका प्रमुखता से प्रचार किया जाना चाहिए।

कौसर परवीन ने सलाह दी कि मौजूदा स्थिति पर विचार करने के लिए इस्लामी देशों के संगठन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कांफ्रेंस देशों का सम्मेलन किसी अन्य देश में आयोजित किया जाना चाहिए।

Show comments

जरूर पढ़ें

Delhi : दिल्ली में CM के बंगले को लेकर फिर घमासान, AAP और कांग्रेस ने रेखा गुप्ता पर लगाए आरोप

पाकिस्तान ने दिखाया असली रंग, UNSC का अध्यक्ष बनते ही उठाया कश्मीर मुद्दा, चालबाजियों से कैसे निपटेगा भारत

ESIC की नियोक्ता और कर्मचारी पंजीकरण योजना शुरू, जानिए कब तक रहेगी लागू

Hero का सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2 हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

क्या है केन्द्र सरकार की ELI Scheme, कैसे मिलेंगे आपको 15000 रुपए, क्या है पात्रता और शर्तें

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, टीन शेड गिरने से 1 श्रद्धालु की मौत, 8 घायल

घाना में बोले पीएम मोदी, विकास यात्रा में भारत सिर्फ साझेदार नहीं बल्कि सहयात्री है

दिल्ली हाईकोर्ट ने क्यों लगाई पतंजलि के विज्ञापन पर रोक, क्या है डाबर से इसका कनेक्शन?

भारी बारिश से राजस्थान पानी पानी, अजमेर दरगाह की छत का एक हिस्सा गिरा

Petrol Diesel Prices : कच्‍चे तेल की कीमतों में वृद्धि के बाद पेट्रोल डीजल के ताजा दाम जारी, जानें आपके नगर में क्या हैं भाव