टोकियो। जापान ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिस क्रूज के यात्रियों को अलग रखा था, उनमें से कम से कम 10 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं।
सरकारी प्रसारक 'एनएचके' और जापानी मीडिया ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से अपनी खबरों में यह जानकारी दी। जापान ने योकाहामा बे पर सोमवार को पहुंचे इस क्रूज में सवार 3,711 यात्रियों को अलग रखने का प्रबंध किया था।
दरअसल, जापान ने यह कदम 80 वर्षीय एक व्यक्ति के वायरस से पीड़ित पाए जाने के बाद उठाया था। चीन में इस वायरस से 490 लोगों की जान जा चुकी हैं।