पाकिस्तानी सेना के ड्रोन हमलों में 12 आतंकी ढेर

ड्रोन हमलों में 9 नागरिकों की मौत पर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री ने दुख जताया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 31 मार्च 2025 (00:12 IST)
Terrorists killed in drone attacks : पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकवादियों के एक ठिकाने पर किए गए ड्रोन हमलों में 12 आतंकवादी और 9 नागरिक मारे गए। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने कहा कि अभियान के दौरान आम नागरिकों की मौत होना अत्यंत निंदनीय और दुखद है। सरकार ने कहा कि वह घायलों को चिकित्सकीय सहायता प्रदान कर रही है और पीड़ितों के परिवारों को राहत एवं मुआवजा उपलब्ध करा रही है। हमले के स्थान पर आम लोगों की उपस्थिति की जांच कराई जा रही है।
 
प्रांतीय सरकार ने बताया कि आतंकवाद के खिलाफ अभियान के तहत मरदान जिले में कटलांग के सुदूर पहाड़ी क्षेत्र में शनिवार सुबह आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया। ‘बचाव 1122’ के प्रवक्ता मुहम्मद अब्बास ने बताया कि बचाव सेवा ने जिला उपायुक्त के निर्देश पर ‘मरदान-स्वात मोटरवे’ के विरोध स्थल से सात पुरुषों और दो महिलाओं के शवों को ‘मरदान मेडिकल कॉम्प्लेक्स’ पहुंचाया।
ALSO READ: Jammu and Kashmir : डोडा में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार और गोला बारूद बरामद
प्रवक्ता ने बताया कि ए शव बुरी तरह क्षत-विक्षत थे और उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि मारे गए ए लोग स्वात जिले के गड़रिए थे। प्रवक्ता के अनुसार विरोध स्वरूप स्थानीय लोगों ने शवों को रास्ते पर रख दिया और सड़क जाम कर दी। प्रशासन के समझाने-बुझाने के बाद प्रदर्शनकारी वहां से चले गए।
 
प्रवक्ता के मुताबिक बातचीत के बाद प्रदर्शनकारियों ने शव डीएनए परीक्षण के लिए बचाव सेवा 1122 को सौंपे। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान 12 आतंकवादी मारे गए। अधिकारी के मुताबिक इस सैन्य कार्रवाई में जिन आतंकवादियों की मौत हुई है उनमें एक मोहसिन बकीर नामक आतंकवादी है जिस पर 70 लाख रुपए (पाकिस्तानी मुद्रा) का इनाम घोषित था। उन्हीं में अब्बास नामक एक अन्य आतंकवादी भी था जिस पर 50 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
ALSO READ: पाकिस्तान में लश्कर आतंकी अबू कताल की हत्या, रियासी हमले का था मास्टरमाइंड
शनिवार को कहा गया कि यह अभियान आतंकवादियों के ठिकाने संबंधी विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिलने के बाद चलाया गया। इसमें कहा गया कि क्षेत्र में जारी आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े कई आतंकवादी इस अभियान के दौरान मारे गए। दुर्भाग्यवश, बाद की रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हुई कि जिस इलाके को निशाना बनाया गया था, उसके आसपास महिलाओं और बच्चों समेत आम नागरिक मौजूद थे जिसके परिणामस्वरूप आम नागरिक हताहत हुए।
 
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने कहा कि अभियान के दौरान आम नागरिकों की मौत होना अत्यंत निंदनीय और दुखद है। सरकार ने कहा कि वह घायलों को चिकित्सकीय सहायता प्रदान कर रही है और पीड़ितों के परिवारों को राहत एवं मुआवजा उपलब्ध करा रही है।
ALSO READ: 2024 में पाकिस्तान में 1099 आतंकी हमले, दुनिया का दूसरा सबसे अधिक आतंकवाद प्रभावित देश बना
हमले के स्थान पर आम लोगों की उपस्थिति की जांच कराई जा रही है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार बैरिस्टर मोहम्मद अली सैफ ने भी अभियान के दौरान निर्दोष लोगों के मारे जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है हार्ट अटैक और कोरोना वैक्सीन का संबंध, एम्स दिल्ली की स्टडी में हुआ खुलासा

POK के मामले में ये 5 गलतियां भारत को पड़ी भारी, नहीं तो कुछ और होती कहानी

CM धामी ने की कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा, 'थूक जिहाद' को लेकर दी यह चेतावनी

Ayushman card से मुफ्त होता है इलाज पर क्या है क्लेम का प्रोसेस, जानिए

ड्राइवर की खुद की गलती से हुई मौत तो मुआवजा देने के लिए बाध्य नहीं बीमा कंपनियां, SC का बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

अमृतसर में कार और ऑटो रिक्‍शा में भिड़ंत, 4 लोगों की मौत, 6 घायल

CM धामी ने की कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा, 'थूक जिहाद' को लेकर दी यह चेतावनी

क्या थमेगा रूस-यूक्रेन युद्‍ध, डोनाल्ड ट्रंप के फोन पर पुतिन का जवाब- लक्ष्य को पाने से पहले नहीं रुकेगा

ऑर्केस्ट्रा के नाम पर देह व्यापार, 271 लड़कियों को किया रेस्क्यू, 23 महिलाओं समेत 191 आरोपी गिरफ्तार

Weather Update : मंडी में बादल फटने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हुई, 31 लापता लोगों की तलाश जारी

अगला लेख