Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ट्विटर को महंगा पड़ा डाटा गोपनीयता का उल्लंघन, 15 करोड़ डॉलर का जुर्माना

हमें फॉलो करें ट्विटर को महंगा पड़ा डाटा गोपनीयता का उल्लंघन, 15 करोड़ डॉलर का जुर्माना
, गुरुवार, 26 मई 2022 (12:31 IST)
वाशिंगटन। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर ने डाटा गोपनीयता के उल्लंघन के लिए अमेरिकी सरकार को 15 करोड़ डॉलर का जुर्माना देने पर सहमति व्यक्त की है।
 
अमेरिका के न्याय विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, न्याय विभाग ने संघीय व्यापार आयोग (FTC) के साथ मिलकर इस समझौते की घोषणा की। इस समझौते को संघीय अदालत द्वारा अनुमोदित किए जाने पर ट्विटर इनकार्पोरेशन को 15 करोड़ डॉलर का जुर्माना अदा करने के साथ ही उपयोगकर्ताओं की जानकारी सुरक्षित रखने के उपाय करने होंगे।
 
विज्ञप्ति में कहा गया है कि समझौते से उन आरोपों का समाधान होगा जिसमें ट्विटर द्वारा उपयोगकर्ताओं की निजी संपर्कों की जानकारी को गलत तरीके से प्रस्तुत करके अमेरिकी कानून का उल्लंघन किया है।
 
वर्ष 2013 से 2019 तक ट्विटर ने उपयोगकर्ताओं से खातों की सुरक्षा का हवाला देकर उनके निजी संपर्कों की जानकारी जुटाई थी। लेकिन कंपनी ने इसका इस्तेमाल उपभोक्ताओं को विज्ञापन भेजने में कंपनियों की मदद करने के लिए भी किया।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दूध बेचकर पढ़ाई के पैसे भेजती थी मां, खाने और दवाई के भी नहीं थे पैसे, आज इंस्‍टा पर मीम्‍स से 15 लाख सालाना कमाता है ये बंदा