गाजा में इजराइल के हवाई हमले में 17 लोग मारे गए, मृतकों में 10 जबालिया शरणार्थी शिविर से

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025 (21:10 IST)
Israeli airstrikes in Gaza:  गाजा में शुक्रवार तड़के इजराइली हवाई हमले (Israeli airstrikes) में बच्चों सहित कम से कम 17 लोग मारे गए। चिकित्साकर्मियों ने यह जानकारी दी। इंडोनेशियाई (Indonesian) अस्पताल के चिकित्साकर्मियों ने बताया कि मृतकों में शामिल 10 लोग जबालिया शरणार्थी शिविर (Jabalia refugee camp) से हैं। उनके शव अस्पताल लाए गए थे, वहीं नासिर अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि दक्षिणी शहर खान यूनिस में 7 लोग मारे गए जिनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है। ये सातों शव इस अस्पताल में लाए गए थे।ALSO READ: इजराइल का गाजा के 50 प्रतिशत हिस्से पर नियंत्रण, फिलिस्तीनी मकानों, कृषि भूमि और बुनियादी ढांचे को तबाह कर दिया
 
1 दिन पहले 2 दर्जन से अधिक लोग मारे गए थे : इजराइली हमले तेज होने के बाद गाजा में 1 दिन पहले 2 दर्जन से अधिक लोग मारे गए थे। इजराइल में नियुक्त अमेरिका के राजदूत माइक हकाबी शुक्रवार को 'वेस्टर्न वाल' पहुंचे, जो यरुशलम के पुराने शहर में यहुदियों का एक प्रमुख प्रार्थना स्थल है। हकाबी ने दीवार पर एक प्रार्थना पत्र को भी संलग्न किया जिस बारे में उन्होंने बताया कि इसे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने हाथों से लिखा है।
 
सभी बंधकों को वापस लाने के लिए हर कोशिश की जा रही : हकाबी ने बताया कि ट्रंप ने उन्हें यरुशलम में शांति के लिए उनके प्रार्थना पत्र को लेकर जाने को कहा था। हकाबी ने यह भी कहा कि हमास की गिरफ्त में मौजूद शेष सभी बंधकों को वापस लाने के लिए हर कोशिश की जा रही है। गाजा में 18 महीने से जारी युद्ध के महत्वपूर्ण समय में हकाबी का आगमन हुआ है। अमेरिका सहित अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थ युद्धविराम को फिर से पटरी पर लाना चाहते हैं।ALSO READ: इजराइल के एयर स्ट्राइक में गाजा में 27 लोग मारे गए, 70 से अधिक अन्य घायल
 
इजराइल की मांग है कि हमास कोई युद्धविराम शुरू होने से पहले और भी बंधकों की रिहाई करे और आखिरकार क्षेत्र को खाली करने के लिए सहमत हो। इजराइल ने कहा है कि उसकी योजना गाजा के अंदर बड़े सुरक्षा क्षेत्रों पर अपना नियंत्रण स्थापित करने की है। हमास के वार्ता प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख खलील अल-हय्या ने गुरुवार को कहा था कि समूह ने इजराइल के नवीनतम प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है।ALSO READ: गाजा पर इजराइली हमलों में 58 फिलिस्तीनियों की मौत, सोते हुए बच्चों एवं महिलाओं पर हुआ हमला
 
उन्होंने हमास के इस रुख को दोहराया कि वह और भी फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई, गाजा से इजराइली सैनिकों की पूर्ण वापसी और एक स्थायी युद्धविराम के बदले में ही बंधकों को मुक्त करेगा, जैसा कि जनवरी में हुए युद्धविराम समझौते में कहा गया था। हमास के पास वर्तमान में 59 बंधक हैं और माना जा रहा है कि इनमें से 24 जीवित हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Record High: सोने की कीमत में धुआंधार तेजी, 1650 रुपए उछलकर 1 लाख के करीब पहुंचा, अब कितने हो गए दाम?

National Herald case : चिदंबरम ने सोनिया गांधी और राहुल का किया बचाव, बोले- इस राजनीतिक हमले को कांग्रेस करेगी नाकाम

UP में 8 साल से 73 लैपटॉप की निगरानी कर रहे हैं 2 कांस्टेबल, दिया जा चुका है 54 लाख रुपए वेतन

क्या है Karnataka Ex DGP ओमप्रकाश हत्याकांड का सच, कौन करता था किसको टार्चर, बेरहमी से कत्ल का क्या है राज

Oppo K13 5G : 7000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, फीचर्स मचा देंगे तहलका

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: सऊदी अरब की यात्रा पर पीएम मोदी, एक राष्ट्र-एक चुनाव पर आज JPC की बैठक

जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी, डी कंपनी ने मांगे 10 करोड़

हिंदी का दक्षिण भारत में विरोध राजनीति है या कुछ और

विज्ञान मंथन यात्रा विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगी : मोहन यादव

देश को बदनाम कर चुनाव नहीं जीता जा सकता, राहुल गांधी को CM फडणवीस ने दी ये सलाह

अगला लेख