Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बांग्लादेश में बड़ा हादसा, 2 ट्रेनों की टक्कर में 20 लोगों की मौत, 100 घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें 13 people killed in collision between 2 trains in Bangladesh
ढाका , सोमवार, 23 अक्टूबर 2023 (18:13 IST)
Big train accident in Bangladesh : बांग्लादेश में सोमवार को एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर होने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 100 घायल हो गए। हादसा स्थानीय समयानुसार शाम करीब सवा 4 बजे उस समय हुआ जब किशोरगंज से ढाका आ रही पैसेंजर ट्रेन को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी।
 
अधिकारियों ने बताया कि हादसा स्थानीय समयानुसार शाम करीब सवा चार बजे उस समय हुआ जब किशोरगंज से ढाका आ रही पैसेंजर ट्रेन को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। समाचार पोर्टल बीडीन्यूज24 ने भैरब रेलवे स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा कि अब तक 13 लोगों के शव मिले हैं।
 
समाचार पोर्टल ने कहा कि कई लोग क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे हुए हैं। ढाका रेलवे पुलिस अधीक्षक अनवर हुसैन ने कहा, प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि मालगाड़ी ने एगारो सिंधुर ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी।(एजेंसी)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LOC पर घुसपैठ बढ़ाने की फिराक में पाकिस्तान, स्नाइपर अटैक भी