Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Australia में पब में घुसी SUV कार, भारतीय मूल के 5 लोगों की मौत, पुलिस जांच में जुटी

हमें फॉलो करें Australia में पब में घुसी SUV कार, भारतीय मूल के 5 लोगों की मौत, पुलिस जांच में जुटी
मेलबर्न , बुधवार, 8 नवंबर 2023 (16:52 IST)
ऑस्ट्रेलिया में एक पब के बाहरी हिस्से में बनाए गए भोजन करने के स्थान पर एसयूवी कार के घुसने से 2 बच्चों सहित भारतीय मूल के 2 परिवारों के पांच सदस्यों की मौत हो गई। ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ ने खबर दी है कि रविवार रात को फुटपाथ पर बीएमडब्ल्यू कार चढ़ गई और उसने रॉयल डेलेसफोर्ड होटल के सामने के लॉन में खाना खा रहे लोगों को टक्कर मार दी जिसमें विवेक भाटिया (38), उनका बेटा विहान (11), प्रतिभा शर्मा (44), उनकी बेटी अवनी (9) और साथी जतिन चुघ (30) की मौत हो गई।
 
खबर के मुताबिक, शर्मा और उनका परिवार, दूसरे पारिवारिक मित्रों भाटिया और उनके बेटे विहान के साथ छुट्टी मनाने आया था। घटना में भाटिया की 36 वर्षीय पत्नी रुचि और उनका 6 वर्षीय बेटे अबीर को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है।
 
शुरू में तो अबीर की हालत गंभीर थी और उसके दोनों पैरों की हड्डियां टूट गईं और अंदरूनी चोटें आई थी लेकिन अब वह स्थिर है।
 
हादसे में एक शिशु समेत कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीएमडब्ल्यू स्पोर्ट यूटिलिटि व्हिकल (एसयूवी) के चालक से पुलिस ने अस्पताल में पूछताछ की है। फिलहाल, माउंट मैसेडोन के 66 वर्षीय चालक के नाम को उजागर नहीं किया गया है और उसे पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है और न ही उस पर कोई आरोप लगाया गया है।
 
‘हेरोल्ड सन’ को उपलब्ध कराए गए पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि फिलहाल चालक पर कोई आरोप नहीं लाया गया है और अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उससे पूछताछ जारी रहेगी।
 
इस बीच शर्मा के पिता विकास ने कहा कि प्रतिभा ने अपनी मौत से 2 घंटे पहले अपनी मां उर्मिला से बात की थी।
 
शर्मा विक्टोरियन संसद की वेरिबी सीट के लिए एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मैदान में थी। वे पंजीकृत प्रवासी एजेंट थीं और हाल में वकील बनी थीं।
 
इस भयानक दुर्घटना के कारण मेलबर्न के उत्तर में स्थित छोटा सा विक्टोरियन शहर सदमे और शोक की स्थिति है। उनकी मृत्यु के बाद भारतीय समुदाय शोक में है, कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 33 और निफ्टी भी 37 अंक चढ़ा