Joe Biden : अमेरिकी राष्ट्रपति के घर में मिले 6 और गोपनीय दस्‍तावेज, FBI ने ली 13 घंटे तलाशी

Webdunia
रविवार, 22 जनवरी 2023 (14:58 IST)
वॉशिंगटन। एफबीआई ने शुक्रवार को डेलावेयर में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के आवास की तलाशी ली और गोपनीय दस्तावेज के तौर पर चिह्नित 6 दस्तावेज बरामद किए। ये तलाशी 13 घंटों तक चली। राष्ट्रपति बाइडेन ने न्याय विभाग को खुद उप राष्ट्रपति के दौरान के संभावित रिकॉर्ड और गोपनीय दस्तावेजों के लिए अपने घर की तलाशी लेने की अनुमति दी थी।

खबरों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के घर में एफबीआई के द्वारा सुबह 9 बजकर 45 मिनट से रात 10:30 बजे तक तलाशी ली गई। न्याय विभाग और राष्ट्रपति की लीगल टीमें और व्हाइट हाउस के बड़े अधिकारी तलाशी के दौरान मौजूद रहे। यह तलाशी राष्‍ट्रपति बाइडेन के लिविंग रूस से लेकर गैराज तक ली गई।

एफबीआई ने राष्ट्रपति बाइडेन के घर में तलाशी के दौरान 6 गोपनीय दस्तावेज बरामद किए हैं, इसके साथ ही बाइडेन के हाथों से लिखे कागजों को एफबीआई ने अपने कब्जे में ले लिया। एफबीआई को तलाशी में खुफिया फाइलों से लेकर कुछ अन्य लिखे नोट्स मिले हैं।

राष्ट्रपति जो बाइडेन के वकील बॉब बाउर के मुताबिक, एफबीआई की ओर से यह तलाशी करीब 13 घंटे तक चली। बाउर ने कहा, राष्ट्रपति बाइडेन ने न्याय विभाग को खुद उप राष्ट्रपति के दौरान के संभावित रिकॉर्ड और गोपनीय दस्तावेजों के लिए अपने घर की तलाशी लेने की अनुमति दी थी।

तलाशी को लेकर बाइडेन ने कहा, हमें कई दस्‍तावेज गलत जगहों पर मिले हैं। हमने तुरंत इन्हें आर्काइव और जस्टिस डिपार्टमेंट को सौंप दिया है। वह पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं और इस मामले का जल्द ही हल निकालना चाहते हैं। गौरतलब है कि राष्‍ट्रपति बाइडेन साल 2009 से 2017 तक ओबामा प्रशासन में उप राष्ट्रपति के पद पर रहे हैं।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा नेता शाजिया इल्मी पर 25000 का जुर्माना, याचिका में छिपाए थे तथ्य

वक्फ बिल से नीतीश कुमार को लगा झटका, मुस्लिम नेता छोड़ रहे हैं पार्टी

जामनगर से द्वारका, 170 किलोमीटर की पदयात्रा पर अनंत अंबानी

बिहार में है शराबबंदी, फिर भी 9 साल में चली गई 190 लोगों की जान

1000 करोड़ की राजस्व वसूली करने वाले इंदौर नगर निगम की गाड़ियां कुर्क

सभी देखें

नवीनतम

UP और दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, नेपाल में भी कांपी धरती

MP : सतपुड़ा अभयारण्य में इंडियन बाइसन को देखकर भागा बाघ, वीडियो वायरल

चीन के पलटवार पर क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

शेयर बाजार में भारी गिरावट से कोहराम, निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपए डूबे

मोहम्मद यूनुस से मिलते समय मुस्कुराए PM मोदी, लगे हाथ नसीहत भी दे डाली

अगला लेख