Joe Biden : अमेरिकी राष्ट्रपति के घर में मिले 6 और गोपनीय दस्‍तावेज, FBI ने ली 13 घंटे तलाशी

Webdunia
रविवार, 22 जनवरी 2023 (14:58 IST)
वॉशिंगटन। एफबीआई ने शुक्रवार को डेलावेयर में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के आवास की तलाशी ली और गोपनीय दस्तावेज के तौर पर चिह्नित 6 दस्तावेज बरामद किए। ये तलाशी 13 घंटों तक चली। राष्ट्रपति बाइडेन ने न्याय विभाग को खुद उप राष्ट्रपति के दौरान के संभावित रिकॉर्ड और गोपनीय दस्तावेजों के लिए अपने घर की तलाशी लेने की अनुमति दी थी।

खबरों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के घर में एफबीआई के द्वारा सुबह 9 बजकर 45 मिनट से रात 10:30 बजे तक तलाशी ली गई। न्याय विभाग और राष्ट्रपति की लीगल टीमें और व्हाइट हाउस के बड़े अधिकारी तलाशी के दौरान मौजूद रहे। यह तलाशी राष्‍ट्रपति बाइडेन के लिविंग रूस से लेकर गैराज तक ली गई।

एफबीआई ने राष्ट्रपति बाइडेन के घर में तलाशी के दौरान 6 गोपनीय दस्तावेज बरामद किए हैं, इसके साथ ही बाइडेन के हाथों से लिखे कागजों को एफबीआई ने अपने कब्जे में ले लिया। एफबीआई को तलाशी में खुफिया फाइलों से लेकर कुछ अन्य लिखे नोट्स मिले हैं।

राष्ट्रपति जो बाइडेन के वकील बॉब बाउर के मुताबिक, एफबीआई की ओर से यह तलाशी करीब 13 घंटे तक चली। बाउर ने कहा, राष्ट्रपति बाइडेन ने न्याय विभाग को खुद उप राष्ट्रपति के दौरान के संभावित रिकॉर्ड और गोपनीय दस्तावेजों के लिए अपने घर की तलाशी लेने की अनुमति दी थी।

तलाशी को लेकर बाइडेन ने कहा, हमें कई दस्‍तावेज गलत जगहों पर मिले हैं। हमने तुरंत इन्हें आर्काइव और जस्टिस डिपार्टमेंट को सौंप दिया है। वह पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं और इस मामले का जल्द ही हल निकालना चाहते हैं। गौरतलब है कि राष्‍ट्रपति बाइडेन साल 2009 से 2017 तक ओबामा प्रशासन में उप राष्ट्रपति के पद पर रहे हैं।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख