Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका में गोलीबारी में भारतीय इंजीनियर सहित 9 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें अमेरिका में गोलीबारी में भारतीय इंजीनियर सहित 9 लोगों की मौत
, सोमवार, 8 मई 2023 (21:34 IST)
Firing in America: ह्यूस्टन। अमेरिकी प्रांत टेक्सास के डलास (state of Dallas) में भीड़भाड़ वाले एक मॉल में एक बंदूकधारी द्वारा की गई गोलीबारी में एक भारतीय इंजीनियर (Indian engineer) समेत 9 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।  गोलीबारी की यह घटना शनिवार को 'एलेन प्रीमियम आउटलेट्स' (Allen Premium Outlets) में दोपहर करीब 3.30 बजे हुई।
 
'न्यूयॉर्क पोस्ट' समाचार पत्र के अनुसार मैकिन्नी निवासी ऐश्वर्या थाटिकोंडा एक मित्र के साथ खरीदारी कर रही थीं, जब बंदूकधारी मौरिसियो गार्सिया ने गोलीबारी की। इस घटना में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद एक पुलिस अधिकारी ने 33 वर्षीय हमलावर गार्सिया को गोली मार दी।
 
ऐश्वर्या परफेक्ट जनरल कॉन्ट्रैक्टर्स कंपनी में प्रोजेक्ट इंजीनियर के रूप में काम करती थीं। उनके परिवार के एक प्रतिनिधि ने डब्ल्यूएफएए टेलीविजन स्टेशन से पुष्टि की कि इस हिंसा के पीड़ितों में ऐश्वर्या भी शामिल हैं। टीवी स्टेशन ने बताया कि वह टेक्सास में काम करती थीं और उनका परिवार भारत में रहता है।
 
खबर के अनुसार ऐश्वर्या के परिवार की योजना उनके शव को भारत वापस ले जाने की है। ऐश्वर्या के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह 2 साल से अधिक समय से डलास में प्रोजेक्ट इंजीनियर के तौर पर काम कर रही थीं। गोलीबारी की इस घटना के बाद डलास में गार्सिया के माता-पिता से जुड़े एक घर की पुलिस ने तलाशी ली। वहीं अधिकारियों ने एक होटल की भी छानबीन की, जहां हमलावर ठहरा था।
 
अमेरिका में गोलीबारी की घटना से जुड़े आंकड़ों के अनुसार, देश में 2023 में अब तक कम से कम 198 ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले साल 24 मई को टेक्सास के एक स्कूल में एक हमलावर ने गोलियां चलाकर 19 बच्चों और 2 वयस्कों की जान ले ली थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

घुसपैठ को रोकने की खातिर सभी उपाय कर लेना चाहती है BSF, बॉर्डर पर फिर चुनौती बनने जा रही है बरसात