Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UP Crime News: पैसों के विवाद में बेटे ने पिता और दादी को मारी गोली

Advertiesment
हमें फॉलो करें UP Crime News: पैसों के विवाद में बेटे ने पिता और दादी को मारी गोली
, गुरुवार, 20 अप्रैल 2023 (12:31 IST)
  • पैसों के विवाद में हत्या
  • हत्यारा गिरफ्तार
  • गांव में पुलिस तैनात
Crime News: शाहजहांपुर (यूपी) जिले में खेत बेचने के बाद मिले रुपए में हिस्सा नहीं मिलने पर बेटे मोहित ने अपने पिता तथा दादी की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया तथा आरोपी मोहित को भी हिरासत में ले लिया।
 
पुलिस अधीक्षक (SP) एस.  आनंद ने गुरुवार को बताया कि तिलहर थाना क्षेत्र के मरक्का गांव में श्याम पाल ने 4 महीने पहले अपना खेत 8 लाख रुपए में बेचा था और इस पैसे में उनका बेटा उनसे हिस्सा मांग रहा था, लेकिन उन्होंने उसे नहीं दिया।
 
आनंद ने बताया कि आज सुबह आरोपी मोहित तथा उसकी पत्नी सत्यवती ने देशी तमंचे से अपने पिता श्यामपाल (50) तथा दादी भागमती (70) की गोली मारकर हत्‍या कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया तथा आरोपी मोहित को भी हिरासत में ले लिया।
 
आनंद ने बताया कि गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है, साथ ही मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। उनके अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र में और बढ़ी तपिश, टाइगर रिजर्व के जंगल सफारी के समय में किया बदलाव