दरिंदा निकला पति, पत्‍नी को ड्रग्‍स देकर 50 से ज्‍यादा लोगों से करवाया दुष्‍कर्म

Webdunia
शुक्रवार, 23 जून 2023 (18:29 IST)
फ्रांस से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। यह दरिंदा शख्‍स अपनी ही पत्‍नी को पिछले कई सालों से ड्रग्‍स देकर उसके साथ 50 से ज्यादा लोगों से दुष्‍कर्म करवा चुका है। पुलिस ने इस मामले में 51 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और सभी को हिरासत में ले लिया है। महिला के साथ दुष्‍कर्म के कुल 92 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

खबरों के अनुसार, हैवानियत की सारी हदें पार करने वाले इस शख्स का नाम डोमिनिक पी है। वह रात में हर रोज अपनी पत्नी के खाने में ड्रग्स मिलाता था। इसके बाद वह गेस्ट को अपने घर में बुलाता था और अपनी पत्नी के साथ उसको दुष्‍कर्म करने के लिए कहता था। इतना ही नहीं इस दौरान वह वीडियो भी बनाता था।

यह मामला फ्रांस के शहर मजान का है। इस दरिंदे पति के पास से कुल 83 ऐसे वीडियो बरामद हुए हैं। हैरान करने वाली बात यह भी है कि जिन लोगों ने इस हैवान की पत्‍नी के साथ संबंध बनाए वो न तो पति को जानते थे और न ही पीड़ित महिला को। गिरफ्तार किए गए सभी 51 आरोपियों की उम्र 26 से 73 साल के बीच है।

दुष्‍कर्म के इस वीडियो को वह यूएसबी ड्राइव में फाइल बनाकर सेव किया करता था। आरोपी डोमिनिक 10 साल यानी सन् 2011 से 2020 तक यह काम करता रहा। दोनों की शादी को 50 साल से अधिक हो गए हैं। वो इंटरनेट के माध्‍यम से एक ऐसे ग्रुप से जुड़ा था, जहां बिना सहमति के सेक्स पर चर्चा होती थी। अभी भी बहुत से आरोपी हैं, जिनकी पहचान नहीं हो सकी।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Rahul Gandhi : लोकसभा में राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता, विपक्षी नेताओं की बैठक में फैसला

MP: मोहन सरकार का अहम फैसला, अब मंत्री स्वयं अदा करेंगे अपना आयकर सरकार नहीं

इंदौर-भोपाल, नागपुर, जयपुर से लेकर देशभर के शहरों में क्‍यों शटडाउन हो रहे FIIT JEE सेंटर्स, क्‍या है स्‍कैम?

काम आया पाई-पाई बचाया पैसा, 46 साल के भारतीय इलेक्ट्रिशियन ने निवेश में जीते 2 करोड़ रुपए, जानिए कैसे

राहुल ने संविधान हाथ में लेकर शपथ ली, ओवैसी बोले जय फिलीस्तीन

क्या जय फिलिस्तीन कहने पर जा सकती है ओवैसी की लोकसभा सदस्यता?

J&K : Doda में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 2 आतंकी, 1 दिन में 3 का खात्मा, चौथे की तलाश जारी, हथियार और गोला-बारूद बरामद

Liquor Policy Case : 3 दिन की CBI रिमांड पर रहेंगे अरविंद केजरीवाल, विशेष अदालत ने सुनाया फैसला

भारत में 50 प्रतिशत लोग फिजिकली एक्‍टिव नहीं, 2030 तक 60 प्रतिशत भारतीय हो जाएंगे अनफिट

Rahul Gandhi salary: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की कितनी होगी सैलरी, कितनी होगी ताकत

अगला लेख
More