टेक्सास प्रांत में संगीत समारोह के दौरान मची भगदड़, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Webdunia
शनिवार, 6 नवंबर 2021 (17:42 IST)
ह्यूस्टन। अमेरिका में टेक्सास प्रांत के ह्यूस्टन शहर में एस्ट्रोवर्ल्ड संगीत समारोह की पहली ही रात को मची भगदड़ में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। हादसे के समय अमेरिकी रैपर ट्राविस स्कॉट को सुनने के लिए करीब 50 हजार संगीत प्रेमी मौजूद थे।
 
सीएनएन की खबर के मुताबिक ह्यूस्टन में आयोजित एस्ट्रोवर्ल्ड समारोह में स्कॉट के कार्यक्रम के लिए बिके टिकटों को भगदड़ के बाद तुरंत रद्द करना पड़ा। यह हादसा तब शुरू हुआ, जब शुक्रवार रात को स्थानीय समयानुसान करीब 9 से 9.15 बजे के बीच भीड़ मंच की ओर बढ़ने लगी।
 
एबीसी13 न्यूज वेबसाइट की खबर के मुताबिक छोटे से दायरे में सैकड़ों लोग आ गए। एक बार भीड़ बढ़ने के बाद कुछ लोग उस समय अस्थायी शौचालय के ऊपर चढ़ने लगे, जब सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ का प्रबंधन करने की कोशिश की। ह्यूस्टन के अग्निशमन विभाग के प्रमुख सैमुअल पेना ने शनिवार को बताया कि इस हादसे कई लोग घायल हुए हैं।
 
सैमुअल पेना ने कहा कि भीड़ के मंच की ओर बढ़ने के कारण लोग घबरा गए और भगदड़ मच गई जिसके कारण लोग घायल होने लगे। घबराकर लोग गिरने लगे जिसके कारण हालात और खराब हो गए। उन्होंने इसे बड़ा हादसा करार दिया। पेना ने बताया कि 17 लोगों को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया।
 
उनके मुताबिक 300 से अधिक लोगों का इलाज समारोह स्थल के पास ही फील्ड अस्पताल में किया गया। उन्होंने बताया कि समारोह में करीब 50 हजार लोग उपस्थित थे। अधिकारियों ने बताया कि समारोह के पहले ही दिन हुए हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हुई है जबकि कई घायल हुए हैं। एस्ट्रोवर्ल्ड के आयोजक ने शनिवार सुबह सीएनएन द्वारा हादसे के संबंध में पूछे जाने पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की। कार्यक्रम की वेबसाइट के मुताबिक समारोह के आयोजक स्वयं रैपर स्कॉट हैं और वार्षिक समारोह का यह तीसरा साल है। इसके तहत शुक्रवार और शनिवार को कई कार्यक्रम होने थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई आज, 6 बार एसोसिएशन ने की CJI से मुलाकात

अगले साल बंगाल में कमल खिलेगा, घुसपैठ बंद होगी : अमित शाह

कुमार विश्वास के घर के बाहर मारपीट, सुरक्षाकर्मियों पर पिटाई करने का आरोप

कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा नया समन, 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को जाएंगे नागपुर, RSS संस्थापक हेडगेवार स्मारक का करेंगे दौरा

अगला लेख