ऐसे हुआ आतंक के आका अबू बकर अल बगदादी का खात्मा, पढ़िए पूरी कहानी

Webdunia
सोमवार, 28 अक्टूबर 2019 (09:21 IST)
खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) का आका अबू बकर अल बगदादी मारा गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुताबिक आत्मघाती हमले में बगदादी मारा गया है। बगदादी की मरने की खबरें पहले भी आती रही हैं, लेकिन मौत की खबर के बाद उसका एक नया वीडियो सामने आ जाता था।
 
अमेरिका विशेष बलों की कार्रवाई में सेना बगदादी को जिंदा पकड़ना चाहती थी, लेकिन उसने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। व्हाइट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फेंस में अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि अमरीकी सेना ने शनिवार की रात सीरिया में एक ऑपरेशन किया जिस दौरान बगदादी ने अपने आपको आत्मघाती जैकेट के धमाके से उड़ा दिया।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि ऑपरेशन में किसी अमेरिकी सैनिक की मौत नहीं हुई है। बगदादी के कई गुर्गे मारे गए हैं और कुछ को जिंदा भी पकड़ा गया है। अमेरिकी कार्रवाई में 8 हेलीकॉप्टर तथा लड़ाकू विमान शामिल थे। विशेष बलों द्वारा की गई कार्रवाई में अल बगदादी समेत 9 लोगों के मारे जाने की खबर है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के यूएस स्पेशल ऑपरेशन फोर्सेज ने रात में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।

अमेरिकी राष्ट्रपति के अनुसार सैनिकों और मिलिट्री कुत्तों ने बगदादी का पीछा। जब सुरंग में जब उसे रास्ता नहीं मिला तो उसने खुद को ब्लास्ट कर उड़ा लिया।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अपने कत्ले आम के लिए दुनिया भर में खौफ पैदा करने वाला बगदादी आखिरी पलों रो रहा था, गिड़गिड़ा रहा था। वे बेहद खौफ में था, उसे अपनी मौत साफ नजर आ रही थी।
 
बताया जा रहा है कि इस हमले में बगदादी दो बीवियां और 3 बच्चों के मारे जाने की खबर हैं। ब्रिटेन की एक संस्था के अनुसार बगदादी इदलिब में बारिशा गांव के एक मकान में छुपा हुआ था।
 
जब अमेरीकी सेना यहां पहुंची तो कुछ देर दोनों ओर से गोलियां चलीं और उसके बाद बगदादी ने खुद को उड़ा लिया। चश्मदीदों का हवाला देते हुए संस्था ने कहा कि कार्रवाई के बाद अमेरिका सुरक्षा बल एक शव को बाहर ले जाते दिखे जो अल बगदादी का ही माना जा रहा है। 
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा था कि अभी-अभी कुछ बहुत बड़ा हुआ है। उन्होंने हालांकि यह खुलासा नहीं किया कि वह किस संबंध में ऐसा कह रहे थे।
 
इसके अलावा सीरियाई मीडिया ने इराकी सूत्रों के हवाले से कहा कि इराक ने अल-बगदादी के ठिकाने को लेकर गुप्त सूचना दी थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है। पिछले कुछ वर्षों में कई बार बगदादी की मौत की अफवाहें सामने आई हैं लेकिन वे बार-बार सामने आकर सबको चौंका देता था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Lok Sabha Elections : मतदान के आंकड़े 48 घंटे के भीतर जारी करने की मांग, Supreme Court ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब

प्रधानमंत्री मोदी लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं : अरविंद केजरीवाल

कांग्रेस का माओवादी घोषणा पत्र लागू हुआ तो भारत दिवालिया हो जाएगा : प्रधानमंत्री मोदी

बिभव ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, लगाया यह आरोप...

वैवाहिक बलात्कार : नए कानून को लेकर याचिका पर SC ने केंद्र से मांगा जवाब

अगला लेख