अफगानिस्तान में आतंकी का आत्मघाती हमला, 20 की मौत, हिन्दू और सिख बने निशाना

Webdunia
सोमवार, 2 जुलाई 2018 (08:44 IST)
जलालाबाद (अफगानिस्तान)। अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में स्थित एक शहर में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। इसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जिनमें कई सिख लोग भी शामिल हैं। अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। हमलावर ने जलालाबाद में आए राष्ट्रपति अशरफ गनी से मिलने के लिए सिखों और हिन्दुओं के एक दल को निशाना बनाया।
 
नंगरहार में अस्पताल के प्रवक्ता इनामुल्लाह मियाखाइल ने बताया कि हमले में मारे गए 20 में से 17 लोग सिख और हिन्दू समुदाय से थे। मियाखाइल ने बताया कि 20 लोग घायल हो गए, जो इन्हीं समुदायों से हैं। घायलों का जलालाबाद के अस्पताल में इलाज चल रहा है। गवर्नर के प्रवक्ता अतुल्लाह खोगयानी ने बताया कि यह हमला प्रांत के गवर्नर के परिसर से कुछ ही सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक बाजार में हुआ है जहां राष्ट्रपति अशरफ गनी बैठक कर रहे थे। 
 
प्रांतीय स्वास्थ्य निदेशक नजीबुल्लाह कामवाल ने 20 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की जिनमें से ज्यादातर सिख हैं।  गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने पुष्टि की कि एक आत्मघाती हमलावर ने हमले को अंजाम दिया। इस अशांत प्रांत में हाल के दिनों में कई घातक हमले हुए हैं।  गनी के प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति अभी भी नंगरहार में ही हैं लेकिन उनके लिए खतरे जैसी कोई बात नहीं है।
 
गनी इस अशांत प्रांत की अपनी दो दिवसीय यात्रा के तहत आज सुबह एक अस्पताल का उद्घाटन करने जलालाबाद पहुंचे थे। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब एक दिन पहले गनी ने सरकार द्वारा लागू संघर्ष विराम की समाप्ति के बाद अफगान सुरक्षा बलों को तालिबान के खिलाफ आक्रामक अभियान चलाने का निर्देश दिया था।
 
 
भारत ने कहा कायराना हरकत : भारत ने आज अफगानिस्तान में सिखों के एक काफिले पर हुए आतंकवादी हमले को ‘नृशंस और कायराना’बताते हुए इसकी घोर निंदा की और कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर वैश्विक लड़ाई लड़े जाने की जरुरत है।   

 
काबुल में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया कि हम जलालाबाद में नृशंस और कायराना आतंकवादी हमले की घोर निंदा करते हैं, जिसमें 20 निर्दोष अफगानी लोगों की जान चली गई, जिसमें अफगान सिख समुदाय के 10 लोग शामिल हैं और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। ट्वीट में कहा गया। हम मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के अतिशीघ्र स्वस्थ की प्रार्थना करते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Congress : बूथ से विचाराधारा तक की चुनौतियों पर कांग्रेस का मंथन, क्या होंगे अहमदाबाद अधिवेशन के मुद्दे

पश्चिम बंगाल में रामनवमी की धूम, हाईअलर्ट के बीच जुलूस और शोभायात्राएं, BJP और TMC के नेता हुए शामिल

Waqf amendment bill को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका, जानिए क्या की गई मांग

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने तोड़ा अनशन, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने की थी अपील

भाषा विवाद के बीच PM मोदी का बड़ा बयान, DMK को लेकर कही बड़ी बात, स्टालिन पर कसा तंज

सभी देखें

नवीनतम

कुणाल कामरा पहुंचे हाईकोर्ट, मंगलवार को होगी सुनवाई

व्यापार युद्ध की आशंका से दुनियाभर के शेयर बाजारों का ब्लैक मंडे, सेंसेक्स-निफ्टी में रिकॉर्ड गिरावट, पाकिस्तान ने 1 घंटे बंद किया कारोबार

Petrol-Diesel : सरकार ने 2 रुपए बढ़ाई एक्‍साइज ड्यूटी, क्‍या महंगा होगा पेट्रोल और डीजल

Waqf को लेकर CM उमर पर बरसीं महबूबा, बोलीं शर्म की बात है कि...

महंगाई की दोहरी मार, LPG के दाम 50 रुपए बढ़े, पेट्रोल-डीजल में 2 रुपए बढ़ी एक्साइज ड्यूटी

अगला लेख