एक वर्ष में ही शक्ल ही नहीं, जीन्स भी बदल गए

Webdunia
शनिवार, 17 मार्च 2018 (15:56 IST)
वाशिंगटन। नासा की एक रिसर्च के बाद निष्कर्ष सामने आया है कि अगर आप अंतरिक्ष में एक साल भी बिताते हैं तो इससे न केवल आपकी शक्ल वरन आपके जीन्स भी बदल जाते हैं। इस रिसर्च को करने के लिए नासा ने दो जुड़वां भाइयों पर रिसर्च करने के बाद यह दावा किया है।
 
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने यह प्रयोग एक जैसे दिखने वाले दो जुड़वां भाइयों पर किया। एजेंसी ने पांच बार अंतरिक्ष में जा चुके अंतरिक्षयात्री स्कॉट केली और उनके हमशक्ल भाई मार्क केली को चुना। प्रयोग के तहत मार्च 2015 में स्कॉट केली को छठी बार करीब साल भर के लिए अंतरिक्ष में भेजा गया। 
 
एक मार्च 2016 को जब वह वापस धरती पर लौटे तो अंतरिक्ष में 11 महीने बिताने से स्कॉट के शरीर में गजब के बदलाव हुए। नासा के मुताबिक स्कॉट केली के 7 फीसदी जीन धरती पर लौटने के बाद भी पुरानी और सामान्य अवस्था में नहीं लौट सके। शोध के तहत स्कॉट को अंतरिक्ष में भेजने से पहले कई टेस्ट किए गए और फिर उनके अंतरिक्ष से लौटने के बाद हूबहू वही टेस्ट दोबारा किए गए। 
 
टेस्ट के नतीजों को स्कॉट के हमशक्ल जुड़वां भाई मार्क केली से मिलाया गया। विश्लेषण के बाद पता चला कि अंतरिक्ष में रहने की वजह से स्कॉट के ज्यादातर जीन बदल गए। हालांकि 93 फीसदी जेनेटिक गुण धरती पर लौटने के बाद पुरानी अवस्था में आ गए, लेकिन 7 फीसदी जीन बदले हुए मिले। बदले हुए जीन्स में कम से कम पांच जैविक अनुवांशिक गुणों से जुड़े हैं।
 
वैज्ञानिकों के मुताबिक अंतरिक्ष में भारहीनता, विकिरण, तनाव और भोजन में व्यापक बदलाव के चलते शरीर में कई किस्म के बड़े बदलाव होते हैं। इनका असर इंसान के डीएनए और आरएनए पर भी पड़ता है। उल्लेखनीय है कि अंतरिक्ष यात्रा से पहले स्कॉट और मार्क की जिनोम सीक्वेंसिंग काफी हद तक एक जैसी थी, लेकिन अंतरिक्ष यात्रा ने इसे बदल दिया।
 
जुड़वां भाइयों पर हो रहे शोध से अंतरिक्ष में इंसान के शरीर के व्यवहार को समझने में मदद मिलेगी। 10 से ज्यादा वैज्ञानिकों की टीम केली भाइयों की आंतों के बैक्टीरिया, हड्डियों और इम्यून सिस्टम की जांच कर रही है। इस रिसर्च के नतीजे 2018 में ही सार्वजनिक कर दिए जाएंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor पर घमासान, भारतीय राजनीति में मीर जाफर और जयचंद की इंट्री

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

सभी देखें

नवीनतम

प्रोफेसर अली खान को मिली सुप्रीम कोर्ट से जमानत, ऑपरेशन सिंदूर पर की थी आपत्तिजनक पोस्ट

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

बारिश के कई दिन बाद भी बेंगलुरू में साई लेआउट जलमग्न, राहत कार्यों पर उठे सवाल

वाह रे पाकिस्‍तानी सेना, अपने ही देश के बच्‍चों पर दाग दिया ड्रोन, 4 मौतें, आर्मी चीफ आसिम मुनीर पर हो रही थू थू

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 26 से ज्यादा नक्सली ढेर

अगला लेख