सीरिया के पूर्वी शहर दीर एजोर में हवाई हमलों में 22 की मौत

Webdunia
मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017 (11:57 IST)
बेरूत। एक निगरानी समूह ने दावा किया है कि सीरिया में पूर्वी शहर दीर एजोर के पास सरकार के कब्जे वाले हिस्से में अज्ञात विमान से किए गए हमले में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई।
 
एक स्थानीय अधिकारी और सीरिया के सरकारी टेलीविजन ने इस्लामिक स्टेट समूह से लड़ रहे अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन पर हवाई हमले करने का आरोप लगाया और मरने वालों की संख्या 14 तथा घायलों की संख्या 30 बताई है। यह आंकड़ा निगरानी समूह द्वारा दिए गए आंकड़े से कम है।
 
ब्रिटेन की ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि शहर पर आईएस का कब्जा है लेकिन हमला सरकार के कब्जे वाले निकटवर्ती इलाके में हुआ है। ऐसा प्रतीत होता है कि ऐसा भूलवश हुआ है।
 
लड़ाई की निगरानी करने वाले समूह ने बताया कि निकटवर्ती अल-कुसूर में हुए इस हमले में 22 नागरिक मारे गए हैं। शहर में मौजूद सरकार के एक सूत्र ने नाम उजागर ने करने की शर्त पर बात करते हुए, हमले के लिए अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन को जिम्मेदार ठहराया।
 
सूत्र ने कहा, ‘दीर एजोर शहर के पास अल-कुसूर में गठबंधन बलों के विमानों से किए हवाई हमलों में 14 नागरिक मारे गए और 30 से अधिक लोग घायल हो गए।’ उन्होंने कहा कि हमले में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि घायलों की हालत गंभीर है।
 
गठबंधन बलों ने हमले पर अभी तक अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र से मिली एक खबर में कहा गया है कि सीरिया में कथित तौर पर रासायनिक हथियारों से किए गए हमलों की अंतरराष्ट्रीय जांच आगे बढ़ाई जाए या नहीं, इस मुद्दे पर सुरक्षा परिषद में आज मतदान होगा।
 
बहरहाल, इस कदम पर रूस अपने वीटो अधिकार का उपयोग कर सकता है। रूस सीरिया का सहयोगी है।
 
अमेरिका ने पिछले सप्ताह पेश किए गए अपने मसौदा संकल्प पर मतदान का अनुरोध किया है। इस संकल्प से संयुक्त ‘यूएन-ऑर्गनाइजेशन फॉर द प्रोहिबिशन ऑफ कैमिकल वेपन्स’ (ओपीसीडब्लू) पैनल को सीरिया में जांच एक साल तक और जारी रखने की अनुमति मिलेगी। यह पैनल जांच कर रहा है कि सीरिया में पिछले छह साल से जारी युद्ध के दौरान कथित तौर पर जहरीली गैस से किए गए हमलों के पीछे किसका हाथ था। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold : सोना होने वाला है सस्ता, जानिए किन कारणों से गिर सकते हैं दाम

ईदगाह और हामिद का चिमटा... Waqf की बहस में क्यों हुआ प्रेमचंद की इस कहानी का जिक्र?

बला की खूबसूरत हैं थाईलैंड की 38 साल की प्रधानमंत्री, PM मोदी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

EPFO क्लेम प्रोसेस को सरकार ने बनाया और भी आसान, इन परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

क्या बदलेगा वक्फ कानून को लेकर, 8 पॉइंट्‍स से समझिए

सभी देखें

नवीनतम

सरकार ने जब सारी संपत्ति बेच ली फिर उसकी नजर वक्फ पर पड़ी : रामगोपाल यादव

इजराइल के एयर स्ट्राइक में गाजा में 27 लोग मारे गए, 70 से अधिक अन्य घायल

वैश्विक व्यवस्था में हो रही उथल-पुथल, हर क्षेत्र को खुद पर ध्यान देना होगा : जयशंकर

जद (यू) नेता ने वक्फ विधेयक पर पार्टी के रुख को लेकर इस्तीफा दिया

क्या प्रमुख मंदिरों का प्रबंधन करने वाले न्यासों में गैर हिंदुओं को जगह मिलेगी : इम्तियाज जलील

अगला लेख