दुनिया का सबसे बड़े आतंकी संगठन अल-कायदा का प्रमुख अयमान अल जवाहिरी अभी भी जिंदा है। संयुक्त राष्ट्र की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, कुख्यात आतंकी जवाहिरी अफगानिस्तान और पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में रह रहा है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वो अभी बहुत कमजोर हालत में है।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बड़ी संख्या में अल-कायदा आतंकी अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा पर छिपे हुए हैं। इनमें अल-कायदा का सरगना अयमान अल-जवाहिरी भी शामिल है। जवाहिरी संभवत: जिंदा है, लेकिन इतना कमजोर हो गया है कि प्रचार में नहीं दिखाया जा सकता।
रिपोर्ट में कहा गया है कि बड़ी संख्या में अल-कायदा आतंकियों और अन्य विदेशी चरमपंथियों ने तालिबान के साथ गठबंधन कर लिया है और वे अफगानिस्तान के विभिन्न हिस्सों में छिपकर रह रहे हैं।
जवाहिरी का नाम अमेरिका की आतंकवादियों की मोस्ट वांटेड लिस्ट में है। उसने 1988 में अल-कायदा की स्थापना करने में ओसामा बिन-लादेन की मदद की थी। लादेन की मौत के बाद वह अल कायदा प्रमुख बन गया।
उल्लेखनीय है कि पहले भी कई बार खराब स्वास्थ्य के कारण जवाहिरी की मौत की खबरें आई थीं लेकिन उसकी पुष्टि नहीं हो पाई।