बर्फीले तूफान से तबाह अमेरिका, 50 से ज्यादा लोगों की मौत, कारों में मिले शव (वीडियो)

Webdunia
मंगलवार, 27 दिसंबर 2022 (14:17 IST)
न्यूयॉर्क। दुनिया की महाशक्ति इन दिनों बर्फीले तूफान 'बम' के आगे असहाय नजर आ रही है। चारों तरफ बर्फ के पहाड़ खड़े हो गए हैं। कई शहरों में तापमान -40 डिग्री से नीचे जा चुका है। लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है। 4 लाख से ज्यादा लोग बिजली के संकट का सामना कर रहे हैं। 60 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से बर्फीली हवाएं चल रही हैं। 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कहीं-कहीं कारों से भी शव बरामद किए गए हैं। 
 
इस बर्फीले तूफान का सबसे ज्यादा असर बफेलो शहर पर हुआ है। बताया जा रहा है कि घरों में हीटिंग सिस्टम भी काम नहीं कर रहे हैं। ट्‍विटर पर स्काई न्यूज ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें एक व्यक्ति पानी उछालता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन यह पानी हवा में ही बर्फ बन रहा है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि अमेरिका में हालात कितने खराब है। विनीत शर्मा ने भी ट्‍विटर पर एक वीडियो शेयर कर अमेरिका की हकीकत को बयां किया है। 
<

Snow storm #Death toll rises to 26 as severe winter storm sweeps parts of US.#USWinterStorm #WinterStorm #WinterSolstice pic.twitter.com/yyVE9mKoEk

— Vineet Sharma (@vineetsharma94) December 26, 2022 >
आपात स्थिति की घोषणा : बयान के अनुसार, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने न्यूयॉर्क प्रांत में आपात स्थिति घोषणा की और 23 दिसंबर से शुरू हुई भीषण शीतकालीन तूफान से उत्पन्न आपातकालीन स्थितियों को लेकर राहत प्रयासों के लिए संघीय सहायता का आदेश जारी किया। बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति की कार्रवाई होमलैंड सुरक्षा विभाग, संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (फेमा) को उन सभी आपदा राहत प्रयासों का समन्वय करने के लिए अधिकृत करती है, जिनका उद्देश्य स्थानीय आबादी पर आपातकाल के कारण होने वाली कठिनाई और पीड़ा को कम करना और आवश्यक सहायता के आपातकालीन उपाय प्रदान करना है।
मरने वालों की संख्‍या 50 हुई : अमेरिका में सोमवार सुबह तक भीषण ठंड और बर्फीले तूफान से संबंधित घटनाओं में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले दिन में भीषण ठंड, शीत लहर और बर्फबारी जारी रहने से 34 लोगों की मौत की खबर आई थी। बर्फ़ीले तूफ़ान अमेरिका-कनाडा सीमा के पास ग्रेट लेक्स से लेकर मैक्सिको के साथ अमेरिकी सीमा पर रियो ग्रांडे नदी तक सक्रिय है। हालांकि यह संख्या और ज्यादा बताई जा रही है। 
 
कारों के अंदर मिले शव : रिपोर्टों के अनुसार कोलोराडो, इलिनोइस, कंसास, केंटकी, मिशिगन, मिसौरी, नेब्रास्का, न्यूयॉर्क, ओहियो, ओक्लाहोमा, टेनेसी और विस्कॉन्सिन जैसे कम से कम 12 प्रांतों से 50 लोगों के भीषण ठंड से मरने सूचना है। पूर्वोत्तर न्यूयॉर्क राज्य के बफ़ेलो शहर में सप्ताहांत में एक मीटर से अधिक बर्फ गिरने से सबसे अधिक लोग हताहत हुए। शहर की पुलिस के अनुसार, ठंड से मरने वालों के शव बाहर और कारों के अंदर मिले हैं।
<

Amid plunging temperatures, one person in Montana decided to throw some boiling water in the air and make more snow.

The huge winter storm pummelling the US has intensified into a "bomb cyclone", with 60% of the population under a winter weather warning.https://t.co/4DalHHz9Lj pic.twitter.com/ADu80WBRKP

— Sky News (@SkyNews) December 24, 2022 >
हवाई सेवा बुरी तरह प्रभावित : न्यूयॉर्क के गवर्नर कैथी होचुल ने इसे बफ़ेलो के इतिहास में सबसे विनाशकारी तूफान बताया है। होचुल के अनुसार शहर और उसके आसपास के 15 हजार लोगों के घरों में बिजली आपूर्ति बाधित हैं और मरम्मत कार्य मंगलवार तक ही पूरा हो सकता है। स्थानीय मीडिया के अनुसार 5 हजार 500 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और अन्य उड़ानें 7100 उड़ानें , विशेष रूप से डेट्रायट, शिकागो, मिनियापोलिस, डेनवर में चुनौतीपूर्ण स्थिति के कारण विलंब से चल रही हैं।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
Show comments

राहुल गांधी ने दी सफाई, बोले- मैं व्यवसाय नहीं, एकाधिकार के खिलाफ

Video : बस चलाते ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने दिखाई फूर्ती, लेकिन

शाहरुख खान को धमकी : गिरफ्तार आरोपी फैजान को थमाया नोटिस, पुलिस ने की पूछताछ

Skoda Kylaq : Nexon और Brezza की उड़ जाएगी नींद, 8 लाख से कम कीमत वाली स्कोडा की सबसे छोटी SUV

पप्पू यादव को फिर धमकी, व्हाट्‍सएप पर कहा- गिने आखिरी दिन, 6 लोगों को दी गई सुपारी

ट्रंप ने सुजैन विल्स को व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ किया नियुक्त

Weather Update: केरल और तमिलनाडु में लगातार बारिश, दिल्ली में प्रदूषण का कहर

Live : महाराष्‍ट्र में 2 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे PM मोदी, अमित शाह भी लगाएंगे जोर

पुतिन ने ट्रंप को बताया बहादुर, रूस युक्रेन युद्ध पर अमेरिका से बातचीत को तैयार

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का ऐलान, डोनाल्ड ट्रंप को शांतिपूर्ण तरीके से सौंपेंगे सत्ता