Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान ने अमेरिका से लिया बदला, राजनयिकों पर लगाए प्रतिबंध

हमें फॉलो करें पाकिस्तान ने अमेरिका से लिया बदला, राजनयिकों पर लगाए प्रतिबंध
इस्लामाबाद , शनिवार, 12 मई 2018 (08:42 IST)
इस्लामाबाद। अमेरिका द्वारा पाक राजनयिकों पर यात्रा प्रतिबंध लागू करने के बाद पाकिस्तान ने भी देश में अमेरिकी राजनयिकों पर पारस्परिक यात्रा प्रतिबंध लगा दिए। इससे वे संबंधित अधिकारियों से पूर्व अनुमति के बगैर इधर-उधर नहीं आ जा सकेंगे।
 
अधिसूचना में अमेरिकी राजनयिकों को दी गई सात सुविधाएं वापस ले ली गई हैं। इनमें अधिकृत वाहनों पर गैर-राजनयिक नंबर प्लेटों का उपयोग, एक से अधिक पासपोर्ट आदि सुविधाएं शामिल है। 
 
उल्लेखनीय है कि अमेरिका में पाकिस्तानी राजनयिकों पर प्रतिबंध लगाए गए यह प्रतिबंध भी शुक्रवार से ही प्रभावी हो गए। ट्रंप प्रशासन के फैसले के अनुसार पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारियों और चार वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों को कहीं आने-जाने से पांच दिन पूर्व सरकारी विभाग से अनुमति लेनी होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मिले थे 10 हजार वोटर आईडी, यहां मतदान स्थगित