Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिका, द. कोरिया और जापान ने परमाणु निरस्त्रीकरण पर की चर्चा

Advertiesment
हमें फॉलो करें America
सोल , सोमवार, 19 मार्च 2018 (10:33 IST)
सोल। अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान के शीर्ष अधिकारियों ने अंतर कोरियाई और अमेरिका-उ. कोरिया शिखर वार्ता के मद्देनजर इस बात पर चर्चा की कि कोरियाई प्रायद्वीप में पूर्ण रूप से परमाणु निरस्त्रीकरण का लक्ष्य किस तरह हासिल किया जा सके।
 
 
दक्षिण कोरिया ने पहले कहा था कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन अप्रैल में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन से बातचीत करने पर सहमत हो गए हैं। उसने कहा कि किम ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक का प्रस्ताव रखा और ट्रंप मई के अंत तक वार्ता के लिए तैयार हो गए।
 
इस घटनाक्रम से उत्तर कोरिया के परमाणु संकट में गतिरोध के खत्म होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एचआर मैकमास्टर ने परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर सप्ताहांत सैन फ्रांसिस्को में दक्षिण कोरिया और जापान के अपने समकक्षों से बातचीत की तथा शिखर बैठक में हिस्सा लिया। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि तीनों देश करीबी त्रिपक्षीय सहयोग बरकरार रखने पर सहमत हुए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

व्लादिमीर पुतिन की बड़ी जीत, चौथी बार बनेंगे रूस के राष्ट्रपति