Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका ने कहा- निष्पक्ष नहीं थे बांग्लादेश के चुनाव, क्या बोला भारत

हमें फॉलो करें sheikh haseena

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 9 जनवरी 2024 (09:32 IST)
  • बांग्लादेश चुनावों पर अमेरिका ने उठाए सवाल
  • विपक्षी सदस्यों की गिरफ्तार पर भी जताई चिंता
  • लगातार 5वीं बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनी है शेख हसीना
Bangladesh election news : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना लगातार 5वीं बार देश की सत्ता संभालने जा रही हैं। लेकिन बांग्लादेश चुनावों पर अमेरिका ने सवाल उठाए हैं। हालांकि उन्होंने निर्वाचन आयोग की प्रशंसा की।
 
अमेरिका ने रविवार को हुए बांग्लादेश आम चुनावों पर अपना विचार साझा किए। अमेरिका ने हजारों राजनीतिक विपक्षी सदस्यों की गिरफ्तारी पर चिंता व्यक्त करते हुए इस बात पर जोर दिया गया कि ये चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं थे।
 
अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका अन्य पर्यवेक्षकों के साथ विचार साझा करता है कि ये चुनाव स्वतंत्र या निष्पक्ष नहीं थे और हमें खेद है कि सभी दलों ने भाग नहीं लिया। देश ने बांग्लादेश के लोगों और लोकतंत्र, शांतिपूर्ण सभा की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए उनकी आकांक्षाओं का समर्थन किया।
 
भारत ने की बांग्लादेश की सफलता : भारत के निर्वाचन आयोग के 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बांग्लादेश में हाल में संपन्न चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित कराने के लिए देश के निर्वाचन आयोग की प्रशंसा की। इस चुनाव में शेख हसीना लगातार चौथी बार प्रधानमंत्री निर्वाचित हुई हैं।
 
मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) द्वारा बहिष्कार किए गए चुनावों में निवर्तमान प्रधानमंत्री हसीना की अवामी लीग (AL) ने रविवार को 300 सदस्यीय संसद में 223 सीटें जीतीं।
 
बांग्लादेश सरकार ने चुनावों का पर्यवेक्षण करने के लिए भारत और अन्य देशों के साथ-साथ बहुपक्षीय संगठनों से बड़ी संख्या में विदेशी पर्यवेक्षकों को आमंत्रित किया था। बांग्लादेश सरकार ने चुनावों का पर्यवेक्षण करने के लिए भारत और अन्य देशों के साथ-साथ बहुपक्षीय संगठनों से बड़ी संख्या में विदेशी पर्यवेक्षकों को आमंत्रित किया।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तर भारत में शीतलहर का कहर, दिल्ली में नैनीताल से ज्यादा ठंड