Elon Musk Drugs Ketamine: एक्स और SpaceX के मालिक व दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल एलन मस्क के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क नशीली दवाओं का सेवन करते हैं। यहां तक कि मस्क के नशीली दवाओं के सेवन से उनके बिजनेस में शामिल बड़े अधिकारी और बोर्ड के सदस्य भी खासे परेशान हैं।
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि मस्क ने स्पेसएक्स ईवेंट में भी ड्रग्स ली थीं। उनकी कंपनी से जुड़े किसी सूत्र ने इस बारे में खुलासा किया है। रिपोर्ट में अज्ञात लोगों के हवाले से कहा गया है कि एलन मस्क लगातार नशीली दवाओं का सेवन कर रहे हैं। वह केटामाइन यूज करते हैं।
मस्क ने पिछले साल अगस्त में कहा था कि उनके पास इस दवा को डिप्रेशन की दवा के रूप में इस्तेमाल करने का प्रिस्क्रिप्शन है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि एलन मस्क अक्सर निजी पार्टियों में कोकीन, साइकेडेलिक मशरूम, एक्स्टसी और एलएसडी का यूज करते नजर आते हैं। हालांकि मस्क के वकील ने इन बातों का खंडन किया है। उनका कहना है कि स्पेसएक्स में नियमित रूप से ड्रग टेस्टिंग की जाती है। वह कभी भी टेस्ट में फेल नहीं हुए। लेख में झूठे तथ्य लिखे गए हैं।
क्या है केटामाइन : केटामाइन के इस्तेमाल की शुरुआत 1960 के दशक में बताई जाती है। इसे पहले जानवरों के लिए एनेस्थीसिया के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। केटामाइन को सबसे पहले बेल्जियम में इस्तेमाल किया गया। एफडीए ने इसे 1970 में लोगों के लिए एक एनेस्थेटिक के रूप में मान्यता दी थी।
इसका इस्तेमाल वियतनाम युद्ध में भी किया गया था। तब युद्ध में घायल सैनिकों के इलाज में इसका इस्तेमाल किया जाता था। हालांकि बाद में इस दवा का इस्तेमाल डिप्रेशन के लिए भी किया जाने लगा। Ketamine से बेहोशी महसूस होने लगती है, जिससे सर्जन बिना परेशानी और दर्द के सर्जरी कर सकते हैं। इस रिपोर्ट ने अब ये सवाल भी खड़ा कर दिया है कि क्या एलन मस्क डिप्रेशन से जूझ रहे हैं।
Edited by navin rangiyal