न्यूयॉर्क में भीषण बर्फीला तूफान, घरों में कैद हुए लोग

Webdunia
मंगलवार, 14 मार्च 2017 (22:45 IST)
वॉशिंगटन। न्यूयॉर्क में बर्फीले तूफान ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर डाला है। बर्फीले तूफान की वजह से लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। शहर में चारों तरफ बर्फ की चादर-सी बिछ गई है। हालांकि सड़कों पर जमा बर्फ हटाने का काम भी जारी है। इसी बीच जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने भी बर्फीले तूफान को देखते हुए वॉशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से अपनी पहली मुलाकात को स्थगित करने का फैसला लिया है।
अमेरिका के ताजा हाल यह हैं कि यहां जमकर बारिश हो रही है और लोग अपने दफ्तरों तक भी नहीं पहुंच पाए हैं। यहां तक कि कई इलाकों में बिजली भी नहीं है और लोग बेहाल हो रहे हैं। बिजली आपूर्ति में आई कठिनाइयों की वजह से कई आईटी कंपनियों के सर्वर भी ठप पड़ गए हैं।

स्थानीय प्रशासन ने 'अलर्ट' जारी करते हुए लोगों से अपने घरों में ही रहने को कहा है। जिन स्थानों पर बिजली है, वहां कर्मचारी घर से ही ऑफिस का काम कर रहे हैं। सुबह आए इस बर्फीले तूफान की वजह से 1 करोड़ 80 लाख अमेरिकी नागरिक प्रभावित हुए हैं। 

बर्फीले तूफान का असर वॉशिंगटन से लेकर बोस्टन तक देखने को मिला। इस वजह से 5,000 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं। बर्फीले तूफान के कारण वर्जीनिया से पेंसिलवानिया तक करीब एक लाख उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति ठप्प पड़ जाने की समस्या का सामना करना पड़ा। पेंसिलवानिया, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, कनेक्टीकट, रोडे आईलैंड, मैसाचूसेट्स, न्यू हैम्पशायर, मैंन और वरमोंट में चेतावनी जारी की गई है।

उधर जर्मन चांसलर मर्केल ने कहा कि जब वे वॉशिंगटन जाने के लिए हवाई अड्डे के रास्ते में थीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने उन्हें तूफान के कारण यात्रा स्थगित करने के लिए फोन किया। अमेरिका के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में आए इस तूफान ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। यही कारण है कि आज कई एयरलाइंस ने अपनी हजारों उड़ानों को रद्द करने का फैसला लिया। कुछ मेयरों ने भी आज स्कूलों को बंद रखने के आदेश दे दिए हैं।
व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि मर्केल की यात्रा शुक्रवार को फिर से निर्धारित की जाएगी। सुश्री मार्केल ने ट्रम्प से दस मिनट की बातचीत के बाद अपने साथ वॉशिंगटन जाने वाले पत्रकारों को यात्रा में बदलाव की जानकारी दी। मर्केल ने सरकारी एयरबस ए340 विमान में सवार पत्रकारों से कहा कि अमेरिका की यात्रा रद्द कर दी गई है, यह मजाक नहीं है।
मर्केल की आज दो घंटे तक ट्रम्प से मुलाकात का कार्यक्रम निर्धारित था। इसके बाद लंच का भी आयोजन होना था। इंजीनियरिंग समूह सीमेंस और कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू समेत जर्मनी की तीन कंपनियों के शीर्ष अधिकारी भी सुश्री मर्केल की इस स्थगित यात्रा में साथ जाने वाले थे। मौसम संबंधी कारणों के चलते सुश्री मर्केल की इससे पहले भी कई यात्रा स्थगित की जा चुकी है।

वर्ष 2010 में अमेरिकी यात्रा के दौरान एक द्वीप में ज्वालामुखी में विस्फोट के कारण उन्हें पुर्तगाल और इटली के घुमावदार रास्तों के जरिए स्वदेश लौटना पड़ा था। जर्मन सरकार के अधिकारियों ने कहा कि सुश्री मर्केल की वॉशिंगटन यात्रा के दौरान उनके और ट्रम्प के बीच व्यापार के मुद्दों, रूस, नाटो और मध्य-पूर्व सहित जटिल और कठिन मुद्दों पर बातचीत होगी। (वेबदुनिया/ एजेंसी)
Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर क्यों है भारत? क्या मोदी-ट्रंप की दोस्ती का वक्त पूरा हो गया है?

डोनाल्ड ट्रंप को करना पड़ सकती है PM मोदी से बात, क्यों बोले अमेरिकी विशेषज्ञ

शशि थरूर ने फिर कही कांग्रेस को चुभने वाली बात, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर क्या बोले

देश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे चरण में कितनी होगी बारिश, IMD ने जताया यह अनुमान

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बरी होने पर रोई उमा भारती, कहा दिग्विजय ने रची भगवा आतंकवाद की झूठी थ्योरी

सभी देखें

नवीनतम

इमरान खान को बड़ा झटका, PTI के सांसदों समेत 166 नेताओं को कोर्ट ने सुनाई सजा

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर आया बड़ा अपडेट, भारत निर्वाचन आयोग ने क्या कहा

'रमी गेम' विवाद के बाद फडणवीस सरकार का बड़ा एक्‍शन, मंत्री माणिकराव कोकाटे से छीना कृषि विभाग

Malegaon blast case : मोहन भागवत को लेकर मालेगांव ब्लास्ट केस के तत्कालीन ATS अधिकारी महबूब मुजावर का बड़ा खुलासा

2020 से अब तक कितने विदेशियों को जारी किए ई-वीजा, सरकार ने संसद में दिया यह जवाब

अगला लेख