अमेरिकी सदन ने भारत के साथ रक्षा सहयोग पर पारित किया विधेयक

Webdunia
शनिवार, 15 जुलाई 2017 (10:41 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका की प्रतिनिधि सभा ने 621.5 अरब डॉलर का रक्षा व्यय विधेयक पारित किया है जिसमें भारत के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है।
 
भारतीय अमेरिकी सांसद अमी बेरा द्वारा इस संबंध में पेश किए गए संशोधन को सदन ने 'नेशनल डिफेंस ऑथोराइजेशन एक्ट (एनडीएए) 2018' के भाग के रूप में ध्वनिमत से पारित किया। यह कानून इस साल 1 अक्टूबर से लागू होगा। एनडीएए-2018 को सदन ने 81 के मुकाबले 344 मतों से पारित किया था।
 
सदन द्वारा पारित भारत संबंधी संशोधन में कहा गया है कि विदेश मंत्री के साथ सलाह मशविरा करके रक्षा मंत्री अमेरिका एवं भारत के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने की रणनीति बनाएंगे।
 
बेरा ने कहा कि अमेरिका दुनिया की सबसे पुरानी और भारत सबसे बड़ी लोकतांत्रिक व्यवस्था है। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए रणनीति विकसित की जाए। 
 
उन्होंने कहा कि मैं आभारी हूं कि इस संशोधन को पारित किया गया। मैं साझा सुरक्षा चुनौतियों, सहयोगियों की भूमिका और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग जैसे अहम मामलों संबंधी रक्षा मंत्रालय की रणनीति का इंतजार कर रहा हूं। बेरा ने कहा कि अमेरिका एवं भारत के बीच सहयोग से हमारी अपनी सुरक्षा एवं 21वीं सदी में सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने की हमारी क्षमता भी बढ़ेगी।

एनडीएए में संशोधन के बाद रक्षामंत्री और विदेश मंत्री के पास अमेरिका और भारत के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए एक रणनीति बनाने के वास्ते 180 दिन का समय होगा। एनडीएए को सीनेट में पारित किए जाने की जरूरत होगी जिसके बाद ही इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्ताक्षर के लिए इसे व्हाइट हाउस भेजा जा सकता है।
 
एनडीएए-2018 पारित किए जाने के बाद विदेश मंत्रालय और पेंटागन को एक ऐसी रणनीति तैयार करनी होगी, जो साझा सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में सक्षम हो जिसमें भारत-अमेरिका रक्षा संबंध में अमेरिकी साझेदारों और सहयोगियों की भूमिका और रक्षा तकनीक एवं औद्योगिक पहल की भूमिका का भी जिक्र हो। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

HMPV Virus का पसरता खतरा, कितना तैयार है इंदौर?

मैं गोवा के मुख्यमंत्री की पत्नी के खिलाफ बयान नहीं दूंगा

महाकुंभ में कल्पवास करेंगी स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन

सरकार ने बढ़ाई GSTR-1 दाखिल करने की समयसीमा, अब इस तारीख तक फाइल कर पाएंगे GST रिटर्न

PM Modi Podcast : अमेरिकी वीजा रद्द होने पर कष्‍ट हुआ था

सभी देखें

नवीनतम

लॉस एंजिलिस में भीषण आग का तांडव: 10 लोगों की मौत, 10,000 से ज्यादा इमारतें खाक, लाखों बेघर और 150 अरब डॉलर का नुकसान

CM का इंदौर पुलिस को फ्री हैंड, कभी भी हो सकती है जीतू यादव की गिरफ्तारी

असम में मिला HMPV का पहला केस, 10 महीने का बच्चा संक्रमित

भाजपा नेता जीतू यादव पर गिरी गाज, BJP ने पार्टी से निकाला, MIC सदस्‍यता भी गई, पुलिस खोलेगी पुराने केस

शिवसेना (UBT) ने लिया बड़ा फैसला, अकेले लड़ेगी स्थानीय निकाय चुनाव

अगला लेख