संयुक्त राष्ट्र महासभा का वार्षिक सत्र : विदेश मंत्री जयशंकर का होगा संबोधन, प्रधानमंत्री मोदी नहीं होंगे शामिल

Webdunia
शनिवार, 2 सितम्बर 2023 (22:18 IST)
Annual Session of the United Nations General Assembly : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र में शामिल नहीं होंगे और विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस उच्चस्तरीय सत्र को संबोधित करेंगे। संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी वक्ताओं की ताजा अनंतिम सूची में यह जानकारी दी गई है।
 
महासभा के 78वें सत्र की उच्चस्तरीय आम चर्चा 19 सितंबर को आरंभ होगी, जिसमें परंपरागत रूप से सत्र का पहला वक्ता ब्राजील होगा। इसके बाद अमेरिका सत्र को संबोधित करेगा। वक्ताओं की पहली अनंतिम सूची के अनुसार, भारत के शासनाध्यक्ष (एचजी) को 22 सितंबर की दोपहर को सत्र को संबोधित करना था।
 
मोदी ने नौ साल पहले हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच पर प्रस्ताव रखा था। मोदी ने इस साल 21 जून को योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व किया था। इसके बाद वे न्यूयॉर्क से अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा के लिए वॉशिंगटन डीसी गए थे, जिसकी मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने की थी।
 
संयुक्त राष्ट्र का सबसे व्यस्त राजनयिक सत्र माना जाने वाला उच्चस्तरीय सत्र हर साल सितंबर में आयोजित किया जाता है। इस साल महासभा का 78वां सत्र पांच सितंबर को शुरू होगा। उच्चस्तरीय कार्यक्रम के दौरान वैश्विक नेता सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) शिखर सम्मेलन, जलवायु महत्वाकांक्षा शिखर सम्मेलन और आम चर्चा के अलावा अन्य प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
 
एसडीजी शिखर सम्मेलन 18-19 सितंबर को होगा। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की आम चर्चा के पहले दिन उच्चस्तरीय सत्र को संबोधित करेंगे। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव का संबोधन 23 सितंबर को होगा।
 
भारत की अध्यक्षता में 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाले जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के कुछ ही दिनों बाद यूएनजीए का उच्चस्तरीय कार्यक्रम शुरू होगा। उच्चस्तरीय शिखर सम्मेलन में बाइडन सहित विश्व के कई नेता भाग लेंगे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor पर घमासान, भारतीय राजनीति में मीर जाफर और जयचंद की इंट्री

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

सभी देखें

नवीनतम

प्रोफेसर अली खान को मिली सुप्रीम कोर्ट से जमानत, ऑपरेशन सिंदूर पर की थी आपत्तिजनक पोस्ट

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

बारिश के कई दिन बाद भी बेंगलुरू में साई लेआउट जलमग्न, राहत कार्यों पर उठे सवाल

वाह रे पाकिस्‍तानी सेना, अपने ही देश के बच्‍चों पर दाग दिया ड्रोन, 4 मौतें, आर्मी चीफ आसिम मुनीर पर हो रही थू थू

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 26 से ज्यादा नक्सली ढेर

अगला लेख