आसाराम मामला : सूरत की बहनों को भी न्याय का इंतजार

Webdunia
बुधवार, 25 अप्रैल 2018 (22:48 IST)
नई दिल्ली। सोलह वर्षीय लड़की से बलात्कार के मामले में उम्रकैद की सजा पाने वाले 77 वर्षीय आसाराम के खिलाफ बलात्कार का यह कोई एकमात्र मामला नहीं है, बल्कि दो अन्य महिलाओं ने भी उस पर तथा उसके बेटे पर इस तरह के आरोप लगा रखे हैं और वे न्याय का इंतजार कर रही हैं।

ये दोनों महिला बहनें हैं और उनका मामला गांधीनगर की एक अदालत में लंबित है। सूरत की रहने वाली इन बहनों ने आरोप लगाया था कि आसाराम और उसके बेटे नारायण साईं ने उन्हें बंधक बनाकर रखा और बलात्कार किया।

जोधपुर बलात्कार मामले में आसाराम को जहां सितंबर 2013 में गिरफ्तार किया गया था, वहीं उसके बेटे नारायण साई को सूरत निवासी बहनों की शिकायत पर दिसंबर 2013 में गिरफ्तार किया गया था। बड़ी बहन ने जहां यह आरोप लगाया था कि आसाराम ने गुजरात के मोटेरा आश्रम में उसके साथ 1997 से 2006 तक बार-बार बलात्कार किया, वहीं छोटी बहन ने आरोप लगाया था कि साईं ने सूरत स्थित एक आश्रम में 2002 से 2005 तक उसका यौन शोषण किया।

इनमें से एक बहन ने यह भी आरोप लगाया था कि आसाराम की पत्नी और बेटी भी महिलाओं के यौन शोषण में इन दोनों लोगों की मदद किया करती थीं। राज्य पुलिस ने 2014 में दायर अपने आरोप-पत्र में आसाराम के अतिरिक्त आरोपियों में उसकी पत्नी लक्ष्मी, बेटी भारती, और चार महिला अनुयायियों- ध्रुवबेन, निर्मला, जस्सी और मीरा का नाम भी लिया था।

उच्चतम न्यायालय ने इस महीने के शुरू में आसाराम की जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी थी और मामले में साक्ष्य दर्ज करने का काम पूरा करने में विलंब को लेकर गुजरात पुलिस की खिंचाई की थी और उसे प्रक्रिया को पांच हफ्ते के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया था।

शीर्ष अदालत ने पुलिस से मुकदमे की स्थिति के बारे में पूछते हुए कहा था कि महीनों तक ऐसा नहीं चल सकता है। सरकार ने शीर्ष अदालत को सूचित किया था कि पीड़िताओं का बयान दर्ज कर लिया गया है। आसाराम के खिलाफ सिर्फ बलात्कार के मामले ही नहीं हैं, बल्कि वह मध्यप्रदेश में 700 करोड़ रुपए मूल्य की जमीन पर कब्जा करने के आरोपों में भी मुकदमे का सामना कर रहा है। मामला मध्यप्रदेश के रतलाम में 200 एकड़ जमीन से संबंधित है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

अब वे हमारे साथ नहीं, शशि थरूर को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बयान ने मचाई हलचल, क्या होने वाली है CWC से छुट्टी

सड़क हादसों में 6 कांवड़ियों की मौत, 20 अन्य घायल

Air India crash: AAIB ने अनुभवी पायलट आरएस संधू को हादसे की जांच में विशेषज्ञ के रूप में शामिल किया

दुबई-स्पेन यात्रा से मिले 11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव बोले- भोपाली अंदाज में हुआ दौरे का समापन

Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप के 50 दिनों के अल्टीमेटम के बीच आया रूस का बयान, हम शांति के लिए तैयार लेकिन

अगला लेख