बगदादी का ठिकाना बताने वाले IS के मुखबिर को मिल सकता है 2.5 करोड़ डॉलर का इनाम

Webdunia
गुरुवार, 31 अक्टूबर 2019 (09:06 IST)
वॉशिंगटन। बेहद खुफिया तरीके से दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी का पता बताने वाले मुखबिर को अमेरिका की ओर से 2.5 करोड़ डॉलर की भारी-भरकम इनाम राशि मिलने की संभावना है। इस्लामिक स्टेट सरगना अबू बकर अल-बगदादी पर यह इनाम राशि रखी गई थी। 'वॉशिंगटन पोस्ट' ने बुधवार को यह खबर दी।
ALSO READ: खूंखार आतंकी बगदादी का खात्मे के 4 दिन बाद अमेरिका ने जारी किया खौफनाक वीडियो
विशेष बलों ने सेना के श्वान दस्ते के साथ उत्तर-पश्चिम सीरिया में बगदादी के सुरक्षित ठिकाने पर हमला किया और जब दुनिया के सबसे वांछित आतंकवादी ने भागने की कोशिश की तो उसका पीछा किया। उसे इमारत के नीचे बनी एक सुरंग में घेर लिया गया था।
ALSO READ: समुद्र में मछलियों का निवाला बनेगा खूंखार आतंकी अबू बक्र अल बगदादी
अखबार ने 26 अक्टूबर को हुए हमले की जानकारी रखने वाले अमेरिकी और पश्चिम एशिया स्थित अधिकारियों के हवाले से कहा कि अमेरिकी कमांडो ने मुखबिर की सटीक जानकारी के आधार पर बगदादी के ठिकाने को ढेर कर दिया। इस्लामिक स्टेट के अंदर के ही इस मुखबिर ने सीरिया के आसपास बगदादी की गतिविधियों की जानकारी मुहैया कराई।
 
खबर में कहा गया है कि व्यक्ति की राष्ट्रीयता का खुलासा नहीं किया गया है और उसे अमेरिका से 2.5 करोड़ डॉलर का इनाम मिलने की संभावना है, जो बगदादी का पता बताने पर रखा गया था। अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर ने बगदादी के ठिकानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जिसमें उसकी पनाहगाह के एक-एक कमरे की व्यापक जानकारी हमले में काफी अहम साबित हुई। 48 वर्षीय आतंकवादी के मारे जाने के साथ ही यह हमला खत्म हुआ।
ALSO READ: बगदादी तक पहुंचने का रास्ता पत्नी ने बताया था CIA को
सीरिया के इदलिब प्रांत में बगदादी के ठिकाने पर हमले के दौरान मुखबिर मौजूद था और उसे 2 दिन बाद उसके परिवार के साथ क्षेत्र से बाहर निकाल लिया गया था। एक अधिकारी ने बताया कि वह सुन्नी अरब है, जो इस्लामिक स्टेट द्वारा अपने एक रिश्तेदार के मारे जाने के बाद उसके खिलाफ हो गया था।
 
सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) ने इस्लामिक स्टेट के इस बागी को अपने पाले में किया और उसके बाद उसे अमेरिकी खुफिया अधिकारियों के हाथों में सौंप दिया जिन्होंने 2 हफ्ते तक तब तक उससे बात की, जब तक कि वे आश्वस्त नहीं हो गए कि वह इस काम के लिए सही शख्स है।
ALSO READ: ISIS चीफ बगदादी के खात्मे के मिशन का हिस्सा था बहादुर कुत्ता, ट्रंप ने Twitter पर शेयर किया फोटो
अधिकारियों ने बताया कि न तो पेंटागन और न ही व्हाइट हाउस ने बगदादी को मारने या पकड़ने के मिशन में उच्चस्तरीय मुखबिर होने पर आधिकारिक टिप्पणी की। मुखबिर ने यह भी जानकारी दी थी कि बगदादी हमेशा एक आत्मघाती बेल्ट के साथ यात्रा करता है ताकि उसे घेरे जाने पर वह अपने आपको खत्म कर सके।
 
एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के बाद बगदादी का सिर शरीर से जुड़ा हुआ था और अमेरिकी सैनिक पुष्टि के लिए किए गए डीएनए टेस्ट से पहले भी उसकी पहचान को लेकर आश्वस्त थे। हमले के समय की एक कमांडो की ऑडियो रिकार्डिंग में एक अधिकारी को कहते सुना गया, 'उसकी तरफ देखा। वह बगदादी है। जैकपॉट।'

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

Waqf Issue : केरल में मुनंबम जमीन विवाद की जांच करेगा न्यायिक आयोग

LIVE: एकनाथ शिंदे संग अमित शाह और जेपी नड्डा की मीटिंग जारी, देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार भी पहुंचे

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 29 नवंबर को, महाराष्‍ट्र और हरियाणा की हार पर होगा मंथन

अगला लेख