बलूच नेता जीयंद ने पाकिस्‍तान पर साधा निशाना, बोले- उसके हाथ खून से रंगे हुए हैं, भारत से भाईचारे की हर बात एक धोखा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 12 मई 2025 (21:11 IST)
बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके हाथ खून से रंगे हुए और उसका हर वादा लहू से लथपथ है। बीएलए ने क्षेत्रीय बदलाव की चेतावनी देते हुए कहा है कि साउथ एशिया में 'एक नई व्यवस्था जरूरी हो गई है।' इस संगठन ने बलूचिस्तान में पाक सेना पर हो रहे हमलों को विदेशी प्रॉक्सी होने के दावों से इंकार किया है। ग्रुप ने खुद को आने वाले वक्त में इलाके की एक गतिशील और निर्णायक पार्टी करार दिया है। बीएलए ने दावा किया कि उसने पाकिस्तानी सैन्य और खुफिया ठिकानों को निशाना बनाते हुए बलूचिस्तान में 51 से ज्यादा जगहों पर 71 हमले हमले किए।

बीएलए के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने कहा कि हम इस बात को पूरी तरह खारिज करते हैं कि बलूच प्रतिरोध किसी दूसरे देश या शक्ति का प्रतिनिधि है। बीएलए न तो मोहरा है और न ही मूकदर्शक। हम अपनी भूमिका के बारे में पूरी तरह से सचेत हैं। बीएलए ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने और भ्रामक बयानबाजी करने का भी आरोप लगाया। भारत को संबोधित करते हुए बीएलए ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से शांति, युद्ध विराम और भाईचारे की हर बात महज एक धोखा, जंग की रणनीति और एक अस्थाई चाल है।
ALSO READ: India Pakistan War: बलूचिस्तान से जैसलमेर और सिंदूर का कनेक्शन, मिलेगा माता का आशीर्वाद
51 से ज़्यादा जगहों पर हमला : बीएलए ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए दावा किया कि उसने पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों के खिलाफ़ बड़े पैमाने पर हमला किया है। जीयंद बलूच के मुताबिक, इस हफ्ते की शुरुआत में भारत-पाकिस्तान सैन्य तनाव के चरम पर रहा था। इस दौरान बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना के लिए एक और मोर्चा खोल दिया। इसने कब्जे वाले बलूचिस्तान में 51 से ज़्यादा जगहों पर 71 हमले किए, जो कई घंटों तक चले।

बलूच ने कहा कि उनके निशाने पर सैन्य काफिले, खुफिया केंद्र और खनिज परिवहन वाहन शामिल थे। इन हमलों का मकसद केवल दुश्मन को खत्म करना नहीं था, बल्कि आने वाले समय में मजबूत जंग के लिए तैयारी को ठोस करने के लिए सेना की तैयारी, जमीनी कंट्रोल और डिफेंस स्थिति को जांचना था।
ALSO READ: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बलूचिस्तान में भी पाकिस्तान सेना पर बड़ा झटका, 12 सैनिकों की मौत
बीएलए ने पाक सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई पर भी आरोप लगाया और इसे आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली जगह बताया। जीयंद ने कहा कि पाकिस्तान न सिर्फ ग्लोबल आतंकवादियों को बढ़ावा देने की जगह है, बल्कि लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और आईएसआईएस जैसे घातक आतंकवादी समूहों के राज्य प्रायोजित विकास का केंद्र भी रहा है। आईएसआई इस आतंकवाद के पीछे का नेटवर्क है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

3 दिन जो चला वह युद्‍ध से कम नहीं, Operation Sindoor की पूरी कहानी, भारतीय सेना ने कैसे तबाह किए आतंक के अड्डे

Operation Sindoor : 100 आतंकी मारे, 9 कैंप किए तबाह, ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए बड़े खुलासे

Operation Sindoor : भारत ने लिया पुलवामा का बदला, ऑपरेशन सिंदूर में इन आतंकियों को किया ढेर

राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, Operation Sindoor को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

PM मोदी के निर्देश- वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा, निर्णायक मोड़ पर थे हवाई हमले, ऑपरेशन सिंदूर भारत ने हासिल किए तीन लक्ष्य

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तानी अधिकारियों का दावा, भारतीय ड्रोन हमलों और गोलीबारी में 7 लोगों की मौत

LIVE: पाकिस्तान को PM मोदी की चेतावनी- टेरर और ट्रेड एकसाथ नहीं चल सकते, पानी और खून साथ नहीं बह सकते, अब बात सिर्फ PoK पर होगी

PM मोदी गरजे, सिंदूर मिटाने की कीमत हमने वसूल की

Operation Sindoor : अमेरिकी मध्‍यस्‍थता पर शरद पवार ने उठाए सवाल, बोले- मोदी सरकार स्पष्ट करे क्यों दी अनुमति

डोनाल्ड ट्रंप का दावा, भारत-पाक के बीच मैंने करवाया सीजफायर, परमाणु युद्ध की थी आशंका

अगला लेख