Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान : बलूचिस्तान में मोहम्मद अली जिन्ना की प्रतिमा को बम से उड़ाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्तान : बलूचिस्तान में मोहम्मद अली जिन्ना की प्रतिमा को बम से उड़ाया
, सोमवार, 27 सितम्बर 2021 (16:10 IST)
कराची। अशांत बलोचिस्तान प्रांत के तटीय शहर ग्वादर में बलोच आतंकवादियों ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की एक प्रतिमा को बम धमाके में नष्ट कर दिया। 'डॉन' समाचार पत्र में सोमवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक सुरक्षित क्षेत्र माने जाने वाले मरीन ड्राइव पर जून में स्थापित की गई प्रतिमा को रविवार की सुबह प्रतिमा के नीचे विस्फोटक रखकर उड़ा दिया गया। खबर के अनुसार विस्फोट में प्रतिमा पूरी तरह से नष्ट हो गई।

 
बीबीसी उर्दू की खबर के अनुसार प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बलोच रिपब्लिकन आर्मी के प्रवक्ता बबगर बलोच ने ट्विटर पर विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। बीबीसी उर्दू ने ग्वादर के उपायुक्त मेजर (सेवानिवृत्त) अब्दुल कबीर खान के हवाले से कहा कि मामले की उच्चतम स्तर पर जांच की जा रही है।

 
उन्होंने कहा कि विस्फोटक लगाकर जिन्ना की प्रतिमा को नष्ट करने वाले आतंकवादी पर्यटकों के रूप में क्षेत्र में घुसे थे। उनके मुताबिक अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन एक-दो दिन में जांच पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि हम मामले को सभी कोणों से देख रहे हैं और जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।

 
बलूचिस्तान के पूर्व गृहमंत्री और मौजूदा सीनेटर सरफराज बुगती ने ट्वीट किया कि ग्वादर में कायद-ए-आजम की प्रतिमा को गिराना पाकिस्तान की विचारधारा पर हमला है। मैं अधिकारियों से अपराधियों को उसी तरह से दंडित करने का अनुरोध करता हूं जैसे हमने जियारत में कायद-ए-आजम निवास पर हमला करने वालों को किया था।
 
साल 2013 में बलूच आतंकवादियों ने जियारत में 121 साल पुरानी इमारत में विस्फोट कर दिया था जिसमें कभी जिन्ना रहा करते थे। बाद में इसे राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया गया। तपेदिक से पीड़ित होने के बाद जिन्ना ने अपने जीवन के अंतिम दिन वहीं बिताए थे। जिन्ना 1913 से लेकर 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान की स्थापना तक ऑल इंडिया मुस्लिम लीग के नेता रहे। इसके बाद 1948 में निधन होने तक वे पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल रहे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LAC पर चीन की नापाक हरकत, बढ़ सकता है सीमा पर तनाव