Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बांग्लादेश में तख्ता पलट, शेख हसीना का इस्तीफा, सेना बनाएगी अंतरिम सरकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Hasina

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 5 अगस्त 2024 (15:41 IST)
Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina left the country: बांग्लादेश में एक महीने से हो रही हिंसा के बीच शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही खबर है कि उन्होंने देश छोड दिया है। कुछ ही देर पहले बांग्लादेश के आर्मी चीफ एक प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता में उन्होंने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि मारपीट और संघर्ष से दूर रहें। शांति व्यवस्था बनाए रखें।

उन्होंने कहा कि हम जल्द ही सरकार का गठन करेंगे। उन्होंने शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफे की भी पुष्टि की है और कहा कि हमने सभी राजनीतिक दलों से चर्चा की है। हम राष्ट्रपति के पास जाएंगे और अंतरिम सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हमने जो चर्चा की है, उसमें हम जरूर सफल होंगे।
मैं सब संभाल लूंगा : आर्मी चीफ ने कहा कि देश में जो हत्याएं हुईं हैं उस पर न्याय होगा। हमे कुछ समय दीजिए, हम पूरा हल निकालेंगे। लोग मारे जा रहे हैं, इसलिए हिंसा न फैलाए। इससे कुछ हासिल नहीं होगा। इस बीच प्रदर्शकारियों ने शेख मुजीबुर्रहमान की प्रतिमा को भी आंदोलनकारियों ने नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। बता दें कि हजारों लोग प्रधानमंत्री आवास में घुस गए हैं।
ALSO READ: बांग्लादेश में बवाल, PM हाउस में घुसे हजारों प्रदर्शनकारी, प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश छोड़ा
सीमाएं सील, सुरक्षा बढाई गई : बता दें कि सुरक्षा को देखते हुए बांग्लादेश की सीमाए सील कर दी गई हैं। वहां इंटरनेट सेवाएं ठप्प होने की भी खबर है। भारत और बांग्लादेश सीमा पर भी बीएसएफ जवानों की संख्या बढाई गई है। इसके साथ ही 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

बांग्लादेश में हालात बेकाबू : ढाका में हालात बेकाबू हो गए हैं। करीब 4 लाख लोग सड़कों पर हैं। राजधानी में जगह-जगह हिंसा और तोड़फोड़ हो रही है। पीएम शेख हसीना ने पीएम आवास छोड़ दिया है। न्यूज एजेंसी AFP ने सूत्रों के हवाले बताया है कि प्रधानमंत्री ने ढाका छोड़कर किसी सुरक्षित जगह शिफ्ट हो गई हैं। उनके साथ उनकी बहन रेहाना भी हैं।
Edited By navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उद्धव 6 अगस्त से 3 दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचेंगे, इंडिया गठबंधन के नेताओं से मिलेंगे