ओबामा ने कहा- 'कायराना है पुलिस पर हमला'

Webdunia
सोमवार, 18 जुलाई 2016 (08:00 IST)
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पुलिसकर्मियों पर हुए हमले की निंदा की है। लुइसियाना स्टेट में हुई फायरिंग में तीन पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई, जबकि तीन पुलिस अधिकारी घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घायलों में से एक अफसर की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं इस घटना में शामिल एक संदिग्ध की मौत हो गई है।
इस घटना में शामिल संदिग्ध की भी जवाबी कार्रवाई में मौत हुई है। शुरू में आ रही खबरों के मुताबिक एक से ज्यादा हमलावर होने की आशंका जताई गई थी लेकिन बाद में पता चला कि फायरिंग एक ही शख्स ने की थी।
 
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों पर हुआ ये हमला बेहद कायराना है। उन्होंने कहा कि इस तरह के हमलों को कतई तर्कसंगत नहीं ठहराया जा सकता है। ओबामा ने ये भी कहा कि इस तरह के हमले करने वाले किसी का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।
 
अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से उम्मीदवार की दौड़ में आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना की निंदा की और शोक जताया है। ट्रंप ने ट्वीट किया कि 'देश में नेतृत्व की कमी की वजह से कितने अफसरों और आम लोगों को जान गंवानी पड़ेगी।' उन्होंने ये भी लिखा कि 'हम देश में कानून व्यवस्था की मांग करते हैं।'  
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोलीबारी की घटना स्थानीय समय के मुताबिक सुबह नौ बजे हुई। एक चश्मदीद ने बताया कि उन्होंने एक शख्स को बंदूक लिए और काला मास्क लगाए देखा था जिसने सैन्य पोशाक पहन रखी थी। पुलिस ने लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की सलाह दी है। 
Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

INDIA के घटक दलों के नेताओं ने बिरला से की मुलाकात, उठाया राहुल को बोलने का मौका नहीं मिलने का मुद्दा

ज्योतिरादित्य सिंधिया से क्यों प्रद्युम्न ने लगाई सीमा लांघने की गुहार, भाजपा सरकार पर ही सवालिया निशान?

बिल्ली से डरकर गर्म दूध में गिरी 3 साल की मासूम, मौत

विपक्षी सांसद ने की गडकरी की तारीफ, स्पीकर ने भी ली चुटकी, कोई मार्ग बचा है क्या?

अगला लेख