अजीबोगरीब चेहरा, सर्जरी कराकर बनी मॉडल...

Webdunia
न्यूयॉर्क। अमेरिका में रहने वाली एलिसन मिड्‍स्टोक मॉडल बनना चाहती थीं, लेकिन बचपन में एक ऐसी बीमारी का शिकार हो गईं और उनका चेहरा इतना बिगड़ गया वे ‍मॉडल बनने के लायक ही नहीं समझी जा सकती थीं। लेकिन एलिसन मायूस नहीं हुईं और उन्होंने अपने चेहरे की 100 से ज्यादा बार रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी करवा डाली ताकि वे अपने मॉडलिंग के सपने को साकार कर सकें। अब उनका सपना साकार हो गया है कि वे अपने फोटो शूट से हजारों लोगों को प्रेरित कर रही हैं। 
 
न्यूयॉर्क की रहने वाली 31 साल की एलिसन मिड्स्टोक एक रेयर फेशियल कंडीशन के साथ पैदा हुईं थी जिसे ट्रीचर कोलिन्स सिंड्रोम के नाम से जाना जाता है। इस बीमारी में प्रभावित व्यक्ति के चेहरे की हड्डियों का विकास प्रभावित हो जाता है और उनका चेहरा बदसूरत दिखने लगता है। 
 
बाद में उन्होंने अपने चेहरे को ठीक करवाने के लिए महीना भर का समय एक अस्पताल में बिताया। इस दौरान उनके चेहरे की 100 से ज्यादा बार सर्जरी करवाई गई। इसके बाद उन्होंने फोटोशूट कराया और अपना मॉडलिंग का सपना पूरा किया।
 
एक मॉडल बनने के बाद एलिसन ने बताया कि मैं आज बहुत खुश हूं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं जब पांच साल की थी तो मैंने खुद को शीशे में देखा और अपनी मां से पूछा कि मैं इतनी खराब क्यों दिखती हूं। उनकी मां ने कहा, मैं ट्रीचर कोलिन्स नाम के सिन्ड्रोम से पीड़ित हूं और मेरा फेस ठीक से विकसित नहीं हो सका। 
 
वर्ष 2010 में हुई पहली सर्जरी के बाद मुझमें थोड़ा आत्मविश्वास बढ़ा और लगातार प्रयास से आज मैं पूरी तरह ठीक हूं। लेकिन वे पैदा होने के बाद सुन नहीं पाती थीं और पांच वर्ष की होने पर उन्होंने अपने परिजनों से बात करना शुरू किया था। हालांकि डॉक्टरों का मानना था कि वे कभी भी बोल नहीं सकेंगी। लेकिन बीमारी के कारण उनका ज्यादातर समय अस्पतालों और डॉक्टरों के साथ बीता, इसलिए उन्हें लगता है कि उनका लालन पालन अस्पताल में ही हुआ है।   
 
वर्ष 2010 में उनके बड़े ऑपरेशन किए गए और अब उन्हें अहसास हो गया है कि वे मॉडलिंग और फिल्मों में काम करने की अपनी महत्वाकांक्षा को पूरी कर सकेंगी।
Show comments

Monsoon 2024 : केरल कब तक पहुंचेगा मानसून, IMD ने बताई तारीख

SBI ने FD पर बढ़ाई ब्याज दर, जानिए कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की

राहुल-अखिलेश को लेकर CM योगी का दावा, बोले- जीते तो मिलकर लूटेंगे और हारे तो फिर टूटेंगे

शोध में खुलासा, पिछले 30 वर्षों में लू से सर्वाधिक मौतें भारत में हुईं

300 सीटें जीतने पर अयोध्या में राम मंदिर बना, 400 सीटों पर मथुरा में बनेगा कृष्ण मंदिर

5 लाख के इनामी भगोड़े अपराधी को NIA ने किया गिरफ्तार

कृष्ण जन्मभूमि मामले में गुरुवार को भी होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष ने दी यह दलील...

Monsoon 2024 : केरल कब तक पहुंचेगा मानसून, IMD ने बताई तारीख

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम गिरफ्तार

Krishi Startup : 9 साल में 7000 से ज्‍यादा हुई कृषि स्टार्टअप की संख्या, FAIFA रिपोर्ट में हुआ खुलासा

अगला लेख