अजीबोगरीब चेहरा, सर्जरी कराकर बनी मॉडल...

Webdunia
न्यूयॉर्क। अमेरिका में रहने वाली एलिसन मिड्‍स्टोक मॉडल बनना चाहती थीं, लेकिन बचपन में एक ऐसी बीमारी का शिकार हो गईं और उनका चेहरा इतना बिगड़ गया वे ‍मॉडल बनने के लायक ही नहीं समझी जा सकती थीं। लेकिन एलिसन मायूस नहीं हुईं और उन्होंने अपने चेहरे की 100 से ज्यादा बार रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी करवा डाली ताकि वे अपने मॉडलिंग के सपने को साकार कर सकें। अब उनका सपना साकार हो गया है कि वे अपने फोटो शूट से हजारों लोगों को प्रेरित कर रही हैं। 
 
न्यूयॉर्क की रहने वाली 31 साल की एलिसन मिड्स्टोक एक रेयर फेशियल कंडीशन के साथ पैदा हुईं थी जिसे ट्रीचर कोलिन्स सिंड्रोम के नाम से जाना जाता है। इस बीमारी में प्रभावित व्यक्ति के चेहरे की हड्डियों का विकास प्रभावित हो जाता है और उनका चेहरा बदसूरत दिखने लगता है। 
 
बाद में उन्होंने अपने चेहरे को ठीक करवाने के लिए महीना भर का समय एक अस्पताल में बिताया। इस दौरान उनके चेहरे की 100 से ज्यादा बार सर्जरी करवाई गई। इसके बाद उन्होंने फोटोशूट कराया और अपना मॉडलिंग का सपना पूरा किया।
 
एक मॉडल बनने के बाद एलिसन ने बताया कि मैं आज बहुत खुश हूं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं जब पांच साल की थी तो मैंने खुद को शीशे में देखा और अपनी मां से पूछा कि मैं इतनी खराब क्यों दिखती हूं। उनकी मां ने कहा, मैं ट्रीचर कोलिन्स नाम के सिन्ड्रोम से पीड़ित हूं और मेरा फेस ठीक से विकसित नहीं हो सका। 
 
वर्ष 2010 में हुई पहली सर्जरी के बाद मुझमें थोड़ा आत्मविश्वास बढ़ा और लगातार प्रयास से आज मैं पूरी तरह ठीक हूं। लेकिन वे पैदा होने के बाद सुन नहीं पाती थीं और पांच वर्ष की होने पर उन्होंने अपने परिजनों से बात करना शुरू किया था। हालांकि डॉक्टरों का मानना था कि वे कभी भी बोल नहीं सकेंगी। लेकिन बीमारी के कारण उनका ज्यादातर समय अस्पतालों और डॉक्टरों के साथ बीता, इसलिए उन्हें लगता है कि उनका लालन पालन अस्पताल में ही हुआ है।   
 
वर्ष 2010 में उनके बड़े ऑपरेशन किए गए और अब उन्हें अहसास हो गया है कि वे मॉडलिंग और फिल्मों में काम करने की अपनी महत्वाकांक्षा को पूरी कर सकेंगी।
Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख