Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रॉकेट दागने की आवाज सुनने के बाद नेतन्याहू ने रैली बीच में ही छोड़ी

हमें फॉलो करें रॉकेट दागने की आवाज सुनने के बाद नेतन्याहू ने रैली बीच में ही छोड़ी
, गुरुवार, 26 दिसंबर 2019 (10:07 IST)
यरुशलम। गाजा की ओर से रॉकेट दागे जाने के सायरन की आवाज आने के बाद इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार शाम को एक रैली बीच में ही छोड़ दी। वे अगले दिन होने वाली पार्टी की प्राइमरी के लिए प्रचार कर रहे थे। हाल के महीनों में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब रॉकेट की आवाज सुनने के बाद उन्हें कोई कार्यक्रम बीच में ही छोड़ना पड़ा हो।
इसराइल की सेना ने एक वक्तव्य में कहा कि गाजा पट्टी से इसराइल क्षेत्र की ओर प्रक्षेपास्त्र दागा गया जिसे आयरन डोम रक्षा प्रणाली ने रोक लिया। इसमें कहा गया कि प्रक्षेपास्त्र दागने के बाद फिलीस्तीन एनक्लेव के निकट और दक्षिणी शहर अश्केलॉन में सायरन बजने लगे। अश्केलॉन में ही प्रधानमंत्री रैली कर रहे थे।
 
इसराइल के सरकारी प्रसारणकर्ता केएएन11 ने तस्वीरें जारी कीं जिसमें सुरक्षा गार्ड नेतन्याहू को 'रेड अलर्ट' के बारे में बताता नजर आ रहा है। इससे पहले 10 सितंबर को लिकुड पार्टी के प्रमुख को दक्षिणी शहर अशदोद में एक चुनावी रैली छोड़कर जाना पड़ा था, क्योंकि गाजा पट्टी से हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजने लगे थे।
 
इसराइल की सेना ने बताया कि पिछले हफ्ते गाजा से इसराइल की ओर 2 रॉकेट दागे गए थे। इसके जवाब में इसराइल के दो लड़ाकू विमानों ने हमास के प्रतिष्ठानों पर बम बरसाए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अरुंधति रॉय का बड़ा आरोप, NRC पर झूठ बोल रहे हैं पीएम मोदी