बर्लिन ट्रक हमले के संदिग्ध को मिलान में मार गिराया

Webdunia
शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016 (23:39 IST)
रोम। इटली के गृहमंत्री मारको मिन्नीती ने कहा है कि बर्लिन में क्रिसमस बाजार पर घातक ट्रक हमला करने वाले संदिग्ध ट्यूनीशियाई व्यक्ति को आज मिलान में पुलिस ने मार गिराया। मंत्री ने रोम में कहा कि अनीस अमरी को मार गिराया गया है। इससे पहले जब पुलिस ने उसकी कार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 2 बजे नियमित पहचान जांच के लिए रोका तो उसने पुलिस अधिकारियों पर गोलियां चलाईं थीं।
मंत्री ने कहा कि पहचान से पुष्टि हुई है कि मारा गया व्यक्ति अमरी था। उन्होंने कहा कि अमरी ने हथियार निकाला और गोलियां चलानी शुरू कर दीं। मुठभेड़ में एक पुलिस अधिकारी के कंधे में गोली लगी है और वह अस्पताल में भर्ती है तथा उसका ऑपरेशन होना है। वह खतरे में नहीं है। इटली के पास अमरी के उंगुलियों के निशान थे क्योंकि वह सिसली में 2011 से 2015 के बीच जेल में रहा था।
 
करीब 24 वर्षीय अमरी सोमवार को हमले को अंजाम देने के बाद से फरार था जिसमें 12 लोगों की मौत हुई थी। वह अपने मूल देश ट्यूनीशिया से 2011 में अरब में बदलाव की बयार के दौरान इटली आया था। देश में आने के फौरन बाद उसे जेल की सजा दी गई थी क्योंकि उसने एक शरणार्थी केंद्र पर गोली चलाई थी। उसे 2015 में छोड़ा गया था और वह जर्मनी चला गया था।
 
जर्मनी के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें अभी औपचारिक पुष्टि का इंतजार है कि मिलान में जिस व्यक्ति को मार गिराया गया है, वह अमरी है। जर्मनी के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तोबाइस प्लेटे ने कहा कि यह घटनाक्रम सच हुआ तो गृह मंत्रालय यह कहेगा कि इस व्यक्ति से कोई खतरा नहीं है। 
 
हालांकि यह अस्पष्ट है कि कैसे और कब अमरी बर्लिन से मिलान पहुंच गया। जर्मनी के अधिकारियों ने हमले के दो दिन बाद बुधवार को उसके वांछित होने का यूरोप व्यापी नोटिस जारी किया था।
 
मिलान के आतंकवाद निरोधी एक अधिकारी ने कहा कि अमरी मिलान की ट्रेन स्टेशन से आज तड़के आया था और जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह कहां से आया था। अधिकारी ने कहा कि जांचकर्ता इस बात पर भी काम कर रहे हैं कि मिलान में अगर उसका कोई संपर्क था तो क्या था। इस बात का कोई सुबूत नहीं है कि पहले इटली में रहने के दौरान वह मिलान में आया हो। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

देश जैसा चाहता है, वैसा होकर रहेगा, राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को खुली चेतावनी

कांग्रेस ने कई गलतियां कीं... राहुल गांधी ने क्यों कहा ऐसा?

पश्चिम बंगाल में कैसे चुनौती बन रहा है कट्टरपंथ, राज्यपाल ने मुर्शिदाबाद दंगों को लेकर गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट, क्या दिए सुझाव

Pakistan Ranger : गिरफ्त में पाकिस्तानी रेंजर, क्या था मकसद, BSF को मिले नए ऑर्डर

Pahalgam Attack के बाद अब तक 39 लोग गिरफ्तार, असम में कर रहे थे पाकिस्तान का समर्थन

सभी देखें

नवीनतम

क्या है सिंधु जल समझौता, क्या भारत रोक सकता है पाकिस्तान का पानी?

भोपाल लव जिहाद मामले में सरकार का बड़ा एक्शन, SIT के हवाले पूरा केस, महिला आयोग भी जांच में जुटा

संशोधित Waqf अधिनियम को लेकर क्या बोले छत्तीसगढ़ के सीएम साय

उज्जैन महाकाल मंदिर परिसर में भीषण आग, इस वजह से लगी आग, पूरा परिसर धुआं धुआं

मुगलों की वंशज बता सुल्ताना बेगम ने मांग लिया लाल किला, SC ने कहा, फतेहपुर सीकरी भी मांग लेती

अगला लेख